छत्तीसगढ़ में NH-30 पर शराबी का ड्रामा, VIDEO:बीच सड़क लेटकर बोला-मुझे मार दो; आधे घंटे जाम के बने हालात; घसीटकर थाने ले गई पुलिस

0
83

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रविवार को एक शराबी का रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अचानक स्कूटी से आकर वह नेशनल हाईवे-30 में बीच सड़क पर लेट गया। इसे देख ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसे हटाने में कड़ी मशक्कत लग गई। ट्रैफिक पुलिस का जवान उसे उसे खींचकर सड़क किनारे लाता लेकिन फिर शराबी सड़क पर जाकर लेट जाता। ऐसा कई बार हुआ, जब एक ट्रैफिक पुलिस जवान से युवक नहीं संभला तो जानकारी सिटी कोतवाली थाने को दी गई। शराबी कहता रहा-मुझे मार दो जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान भी युवक का ड्रामा चलता रहा। वीडियो में युवक पुलिसवालों से कहता दिख रहा है कि मुझे मार दो। शराबी युवक को हटाने में करीब आधा घंटा लग गया। इस बीच नेशनल हाईवे पर कुछ देर यातायात भी बाधित रहा। नेशनल हाईवे पर कई गाड़ियां रुक गईं और लोग तमाशा देखते रहे। गाड़ी में बैठाकर थाने लेकर आई पुलिस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले उसे सड़क से हटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवक नहीं मान रहा। आखिरकार पुलिस ने शराबी युवक को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और सिटी कोतवाली थाने लेकर गई। पुलिस ने उससे पूछताछ की कोशिश की लेकिन वह शराब के नशे में चूर रहा। फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों ने बताया कि पहले भी वह इस तरह सड़क पर ड्रामा कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here