छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रमिकों के लिए गंभीर रोगों जैसे कैंसर और किडनी के इलाज में कैशलेस रेफरल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत श्रमिक औषधालयों से सीधे अनुबंधित निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे। साथ ही, बिलासपुर में नया 100 बिस्तर का अस्पताल खोलने की योजना भी है। कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाएगा।