मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा/दमुआ का है, जहां जुन्नारदेव के फील्ड आफिसर अजय मालवी की हत्या लोन की किश्त नहीं भर पा रहे आरोपितों ने ही की थी। विकास वर्मा पिता नरेश वर्मा (29), युसुफ अंसारी पिता बिस्मिल्लाह अंसारी (25), हर्ष भन्नारे पिता करन लाल भन्नारे (24) तीनों निवासी ग्राम झरना घोड़ावाड़ी थाना दमुआ को गिरफ्तार किया गया है।