छत्तीसगढ़ के कांकेर में प्रेमी जोड़े की जंगल में पेड़ पर लटकती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लड़की कुछ दिनों से घर से लापता थी। वहीं लड़का भी काम के लिए जा रहा हूं कहकर निकला था, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे। 8वें दिन दोनों की लाश मिली है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक युवक-युवती अलग-अलग समाज से थे। युवक का नाम महासिंह यादव (25) है, जो कांकेर जिले के ग्राम मूला का रहने वाला था। वहीं युवती का नाम संगीता गावड़े (22) है, जो बालोद जिले के साल्हे की रहने वाली थी। जानिए क्या है पूरा मामला ? मिचीपारा गांव के ग्रामीणों के मुताबिक वे जंगल गए थे, तभी उन्हें फांसी के फंदे पर लटकते युवक-युवती की लाश नजर आई। पहले दोनों को देखकर घबरा गए। फिर जंगल में लाश होने की खबर फौरन पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डौंडी थाने में दर्ज कराई FIR युवक और युवती के परिजनों के मुताबिक लड़की 3 नवंबर से घर से निकली थी। युवक अपने मामा के घर रहता था, वह भी उसी दिन से गायब था। लड़का बोर गाड़ी में काम करता था, अपने मामा से बोर गाड़ी में काम करने की बात कहकर घर से निकला था। युवती के घर नहीं लौटने से परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने डौंडी थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई, तब युवती के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली। युवक के घर पहुंचे थे युवती के परिजन प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे थे। युवक के परिजनों ने बताया कि महासिंह यादव बोर के काम से बाहर गया हुआ है, वह बोर करने वाली कंपनी में काम करता है। 3 नवंबर से वह घर नहीं आया है। सड़ने लगी थी दोनों की लाशें पुलिस ने बताया कि मिचीपारा गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर दोनों की लाश मिली है। लाश पुरानी हो गई थी, जिससे बदबू भी आने लगी थी। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। …………………………… छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ में प्रेमी-प्रेमिका की फंदे पर लटकी मिली लाश: दोनों रात में बिना बताए घर से भागे, फिर खेत में लगा ली फांसी छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में प्रेमी जोड़ी की एक ही फंदे पर लटकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों घर से रात में किसी को बिना बताए निकले थे। सुबह दोनों की लाश मिली है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र के नेवसा ग्राम पंचायत का है। पढ़िए पूरी खबर… रेप पीड़िता ने सुसाइड से पहले किया VIDEO पोस्ट: बोली- मरने जा रही हूं, सोनू सिंह मौत का जिम्मेदार; बलरामपुर में कुएं में मिली लाश छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रेप पीड़िता युवती ने प्रेमी के खिलाफ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या कर ली। उसने लिखा कि, मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह और उसका भाई है। युवती दो दिन से लापता थी। इसी बीच शुक्रवार को गांव के ही कुएं में उसकी लाश मिली। पढ़िए पूरी खबर…