अपने भाई को फोन कर वारदात की जानकारी दी। इस दौरान आरोपित बृजेश मौके से भाग निकला। जंगलों को छाना, तो मंगलवार देर रात बृजेश वहां छिपा मिला।रवीन्द्र का भाई तत्काल वहां पहुंचा। खून से लथपथ रवीन्द्र को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरादेही गांव का है।