25.1 C
Bhilai
Friday, October 4, 2024

जब 20 दिन गोविंदा के घर नौकरानी बनकर रही फैन:एक्टर की वाइफ सुनीता ने कहा, बाद में हमें पता चला वो तो किसी बड़े मंत्री की बेटी थी

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 90 के दशक के पॉपुलर स्टार्स में से एक थे। उनकी फैन फॉलोइंग इस कदर थी कि खासकर लड़कियां उनकी एक झलक के लिए उनके घर के बाहर या फिल्म सेट्स पर लाइन लगाकर खड़ी रहती थीं। गोविंदा की वाइफ सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कुछ लड़कियां तो एक्टर को स्टेज पर देखने के बाद बेहोश हो जाया करती थीं। घर में नौकरानी बनकर रही गोविंदा की फैन पॉडकास्ट टाइमआउट विद अंकित में सुनीता ने बताया कि एक बार तो फीमेल फैन अपने आपको नौकरानी बताकर 20 दिनों तक उनके घर में रही थी। सुनीता ने कहा, एक लड़की हमारे घर में 20-22 दिन नौकरानी बनकर रही। मुझे उसे देखकर लगता था कि वो अच्छे घर से है। मैंने अपनी सासू मां को कहा कि लड़की को न बर्तन धोने आते हैं और न ही घर की साफ सफाई करनी आती है। वो यंग भी थी लेकिन मुझे कुछ डाउट हो रहा था। वो रात में देर तक जागती थी और गोविंदा का इंतजार करती रहती थी। मैं ये देखकर चौंक गई। मैंने उसका बैकग्राउंड चेक करवाया तो पता चला कि वो तो किसी बड़े मिनिस्टर की बेटी थी जो कि गोविंदा की फैन थी। जब मैंने उससे सच्चाई पूछी तो वो रोने लगी और उसने कबूला कि वो गोविंदा के लिए ही नौकरानी बनकर उनके घर में रह रही थी। बाद में उसके पिता चार-चार कारें लेकर उसे लेने आए। मैंने गोविंदा के लिए इस तरह की फैन फॉलोइंग देखी है। चार साल से फिल्मों में नहीं दिखे गोविंदा 37 साल के करियर में गोविंदा ने तकरीबन 170 फिल्मों में काम किया है। उनकी पिछली फिल्म चार साल पहले 2019 में रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘रंगीला राजा’ था। ये फ्लॉप थी। इसके बाद गोविंदा को कोई फिल्म नहीं मिली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles