छत्तीसगढ़ के कोरबा में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई और परिवार के तीन लोग झुलस गए। जशपुर में तेज बारिश से सोनक्यारी में बना पुल और सड़क बह गए। जिससे पंडरसिल्ली, दबदरा, तालसिली सहित दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है। जिले में देर रात से हो रही तेज बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं। बिलासपुर, जशपुर और सरगुजा में भी सुबह बारिश हुई। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में देर रात से बारिश जारी है। रायपुर में भी सुबह बौछारें पड़ीं, दुर्ग-भिलाई में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तर छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, इस दौरान कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर के बाद से प्रदेशभर में मानसून की एक्टिविटी कम होती जाएगी। बरमकेला (सारंगढ़-बिलाईगढ़) में सबसे ज्यादा बरसा पानी बुधवार (25 सितंबर) को प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसमें सबसे ज्यादा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में 9 मिमी बारिश हुई है। बिलासपुर: गरज चमक के साथ गिर सकती है बिजली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने से गुरुवार की सुबह चार बजे जमकर बरसात हुई। सुबह से आसमान में काली घटाओं के साथ रिमझिम बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। बुधवार को भी दिनभर रिमझिम बरसात की झड़ी लगी रही। इस दौरान 6.4 मिमी वर्षा हुई। पढ़ें पूरी खबर कोरबा : बिजली गिरने से किसान की मौत, पत्नी समेत परिवार के 3 सदस्य घायल कोरबा जिले के चाकामार गांव में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया है। चाकामार निवासी अंजोर सिंह (35) गुरुवार की सुबह पत्नी तीजो बाई और परिवार के 2 अन्य सदस्यों के साथ गांव के पास खेत में काम कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… आज कैसा रहेगा रायपुर का मौसम रायपुर में आज सुबह कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ीं। बादल छाए हुए हैं। गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी है। अधिकतम तापमान 31℃ और न्यूनतम तापमान 25℃ रहने की संभावना है। जांजगीर में खंड वर्षा पामगढ़ क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर देर रात गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं बुधवार देर शाम को तेज बारिश हुई। कई इलाकों में खंड वर्षा की स्थिति रही। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। 1 अक्टूबर के बाद की बारिश होगी पोस्ट मानसून 30 सितंबर तक होने वाली बारिश को प्री मानसून के तहत गिना जाता है। यह 1 जून से 30 सितंबर तक होती है। इसके बाद होने वाली बारिश पोस्ट मानसून में गिनी जाएगी।