मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है, जहां चिकित्सक से जांच कराने के लिए एप से उनका नंबर ढूंढ़कर फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पीड़ित का बैंक खाता होल्ड कराया गया है। आरोपित अजित बर्नवाल का पता लगाया जा रहा है। अपाटमेंट लेने के फेर में वह साइबर ठग के जाल में फंसकर हजारों की चपत लग गई। बेलबाग पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही।