जांजगीर-चांपा जिले के रेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन चांपा के पास से स्कूटी की चोरी हुई थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक स्कूटी को बरामद किया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। SDOP यदुमणी सिदार ने बताया कि प्रवीण कुमार शर्मा ने स्कूटी चोरी की FIR दर्ज कराई थी। जिसपर चांपा पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई थी। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की खोजबीन की जा रही थी। आरोपी से चोरी की स्कूटी बरामद इस बीच सूचना मिली की भुवन लाल देवांगन जोकि चांपा थाने के पीछे रहता है, उसके पास एक स्कूटी है। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और भुवन लाल देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने स्कूटी को चोरी करना बताया। आरोपी को भेजा गया जेल आरोपी भुवन लाल कबाड़ी बिनने का काम करता है, वह घर में अकेला रहता है। पत्नी ने उसे छोड़ दिया है। आरोपी भुवन लाल देवांगन (45) के खिलाफ धारा 303 (2) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।