नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे इंडियन नेवी में सेलर के पदों पर निकली भर्ती और SBI में ऑफिसर के 58 पदों पर वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में भारत के प्रदर्शन की। टॉप स्टोरी में बात SSC CHSL टियर 1 रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
6 सितंबर को पैरालिंपिक गेम्स में भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वो नगालैंड के एकमात्र एथलीट हैं जो पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा हैं। होकातो ने शॉटपुट F-57 के फाइनल में 14.65 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। 2. राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने राहुल द्रविड़
6 सितंबर को इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं। राहुल द्रविड़ IPL के 2012 और 2013 सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान थे। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में वो इंडियन टीम के हेड कोच थे। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. इंडियन नेवी में सेलर के पदों पर निकली भर्ती
इंडियन नेवी ने सेलर्स के पदों के लिए SSR मेडिकल असिस्टेंट भर्ती निकाली है। इसके ऑनलाइन फॉर्म 7 सितंबर से 17 सितंबर तक भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी से 12वीं पास। सिलेक्शन प्रोसेस : 2. SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर तय की गई है। उम्मीदवार SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. IIT धनबाद ने शुरू किया इंटीग्रेटेड BSc BEd कोर्स
IIT धनबाद ने 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए 4 साल का इंटीग्रेटेड BSc BEd कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इस कोर्स में कुल 120 सीटें हैं। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स जैसे अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए 40-40 सीटें तय की गई हैं। ये कोर्स एकेडमिक ईयर 2025-26 से शुरू होगा। 2. SSC ने CHSL टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट जारी किया
SSC ने CHSL टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल SSC CHSL का एग्जाम ऑनलाइन मोड में 1 से 11 जुलाई के बीच हुआ था। जल्द ही टियर 2 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। 3. मुंबई के जय हिंद कॉलेज से रिजेक्ट हुए थे गौतम अडाणी, टीचर्स डे पर कॉलेज ने संबोधन के लिए बुलाया
5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी मुंबई के जय हिंद कॉलेज पहुंचे। खास बात ये है कि 16 साल पहले इसी कालेज ने गौतम अडाणी को एडमिशन देने से मना कर दिया था। गौतम अडाणी 16 साल की उम्र में डायमंड से जुड़ा काम करते थे। उन्होंने कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई किया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई नहीं की और फुल टाइम बिजनेस किया। 4. दिल्ली में सेल्फ डिफेंस इंस्ट्रक्टर पर क्लास 7 की स्टूडेंट ने यौन शोषण का आरोप लगाया
दिल्ली के एक स्कूल में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सिखाने वाले टीचर पर ही एक 11 साल की स्टूडेंट ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। 7वीं क्लास की बच्ची ने स्कूल से अपने पिता को फोन करके टीचर की हरकत के बारे में बताया। बच्ची के पिता का कहना है कि मामले की शिकायत करने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने कोई कदम नहीं उठाया। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…