नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे रेलवे में अप्रेंटिस के 3115 पदों पर वैकेंसी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर निकली भर्ती के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात 11 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में हो रहे सेमीकॉन इंडिया 2024 एग्जीबिशन की। टॉप स्टोरी में बात SSC GD कॉन्स्टेबल के भर्ती नियमों में हुए बदलाव और हिमाचल प्रदेश के सोलन में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुई रैगिंग की। करेंट अफेयर्स 1. प्रधानमंत्री मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 एग्जीबिशन की शुरुआत की
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 एग्जीबिशन की शुरुआत की। ये 13 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि चिप डिजाइनिंग की दुनिया में 20% टैलेंट का योगदान भारत कर रहा है। 2. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं के लिए शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 10 सितंबर को कमीशन फॉर साइंटिफिक एंड टेक्निकल टर्मिनोलॉजी के साथ मिलकर एक वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट पर 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं के टेक्निकल शब्द प्रोवाइड किए जाएंगे। इसका उद्देश्य भारतीय भाषाओं के लिए तैयार की गई सभी डिक्शनरी का बैंक बनाना है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती निकाली
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैटेगरी 1 के तहत मेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 4000 पद भरे जाएंगे। कैटेगरी 2 के तहत फीमेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 600 पदों पर भर्ती होगी। तीसरी कैटेगरी में मेल कॉन्स्टेबल, इंडिया रिजर्व बटालियन के 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती
ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के अंतर्गत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट समेत विभिन्न ट्रेड्स में भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. IIT जोधपुर ने AI और डेटा साइंस में BSc कोर्स शुरू किया
IIT जोधपुर ने अप्लाइड AI और डेटा साइंस में बैचलर्स इन साइंस कोर्स की शुरुआत की है। 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स या वर्किंग प्रोफेशनल्स इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए इंस्टीट्यूट लेवल का क्वालिफाइंग टेस्ट देना होगा और JEE स्कोर की जरूरत नहीं होगी। कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस 10,000 रुपए है। 2. केंद्र सरकार ने SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती के नियमों में बदलाव किया
केंद्र सरकार ने SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती के नियमों में बदलाव किए हैं। अब रिटन एग्जाम और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के बाद होने वाले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट एक साथ होंगे। इससे भर्ती की प्रक्रिया में कम समय लगेगा और चयनित उम्मीदवारों को जल्दी बहाली मिलेगी। 3. NBEMS ने मेडिकल ट्रेनीज के लिए स्टाइपेंड गाइडलाइन में बदलाव किया
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने मेडिकल ट्रेनीज को दिए जाने वाले स्टाइपेंड गाइडलाइन में बदलाव किया है। अब MBBS कर चुके DNB ट्रेनी को फर्स्ट ईयर में 35,000 रुपए, सेकेंड ईयर ट्रेनी को 37,000 रुपए और थर्ड ईयर ट्रेनी को 39,000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। 4. हिमाचल प्रदेश की यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर स्टूडेंट्स ने जूनियर के साथ रैगिंग की
हिमाचल प्रदेश के सोलन की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में 3 सीनियर स्टूडेंट एक जूनियर को लात-घूंसे और बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं। पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे फाइनल ईयर के कुछ स्टूडेंट्स जबरदस्ती कमरे में ले गए और उस पर शराब पीने का दबाव बनाया। मना करने पर उसके साथ मारपीट की। फिलहाल, यूनिवर्सिटी की एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…