24.8 C
Bhilai
Wednesday, October 16, 2024

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SSC GD कॉन्‍स्‍टेबल की 39,481 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; सफाई कर्मचारी की वैकेंसी के लिए 46 हजार ग्रेजुएट्स ने अप्लाई किया

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे SSC में कॉन्स्टेबल GD के 39,481 पदों पर निकली भर्ती और AI इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड में सिक्योरिटी ऑफिसर की 76 वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात अरुणाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी बने IAS ऑफिसर मनीष कुमार गुप्ता और मशहूर फिल्म क्रिटिक अरुणा वासुदेव के निधन की। टॉप स्‍टोरी में बात हरियाणा में सफाई कर्मचारी के 5000 पदों पर भर्ती के लिए 40,000 से ज्यादा ग्रेजुएट्स के आवेदन की। करेंट अफेयर्स 1. IAS मनीष कुमार गुप्ता अरुणाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी बने
6 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मनीष कुमार गुप्ता को अरुणाचल प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया। इससे पहले गुप्ता दिल्ली के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के तौर पर 7 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होने धर्मेंद्र कुमार की जगह ली है। 2. मशहूर फिल्म क्रिटिक और राइटर अरुणा वासुदेव का निधन
मशहूर फिल्म क्रिटिक और राइटर अरुणा वासुदेव का 5 सितंबर को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि 21 दिनों से उनका अल्जाइमर का इलाज चल रहा था। उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और सत्‍यजीत रे मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. SSC में GD कॉन्स्टेबल के 39,481 पदों पर भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD कॉन्स्टेबल के 39,481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी 2025 में किया जाएगा। SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती से CAPF, NIA, SSF, राइफलमैन (GD), असम राइफल्स के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10वीं पास। सिलेक्शन प्रोसेस : 2. AIESL में 76 पदों पर भर्ती
AI इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) ने रीजनल सिक्योरिटी ऑफिसर और असिस्टेंट सुपरवाइजर के 76 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके ऑनलाइन फॉर्म 1 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट aiesl.in पर उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. हरियाणा में सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए 46 हजार ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स ने अप्लाई किया
हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने सफाई कर्मचारी के 5 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी जिसके लिए ग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स की भीड़ लग गई। इस भर्ती के लिए 8वीं पास कैंडिडेट्स से एप्लिकेशन मांगे गए थे, लेकिन लगभग 40 हजार ग्रेजुएट्स और 6 हजार पोस्ट ग्रेजुएट्स ने आवेदन किया है। इस पद पर हर महीने 15,000 रुपए की सैलरी मिलेगी। 2. नेशनल मेडिकल कमीशन ने लेस्बियन-गे को सेक्‍शुअल ऑफेंस कहा था, वापस लिया नोटिस
नेशनल मेडिकल काउंसिल ने MBBS कोर्स में लेस्बियन और गे रिलेशंस को सेक्‍शुअल ऑफेंस बताने वाले करिकुलम को वापिस ले लिया है। NMC ने 31 अगस्‍त को CBME यानी करिकुलम बेस्‍ड मेडिकल एजुकेशन 2024 रेगुलेशंस लागू करने का नोटिस जारी किया था। इसके तहत MBBS में फॉरेंसिक साइंस सब्‍जेक्‍ट के करिकुलम में लेस्बियन और गे रिलेशंस को सेक्‍शुअल ऑफेंस बताया गया था। नए करिकुलम में हाइमन और इम्पॉर्टेंस ऑफ वर्जिनिटी जैसे टॉपिक्‍स भी फिर से जोड़े गए थे जिन्‍हें 2022 में मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद कोर्स से हटाया जा चुका था। नए करिकुलम पर LGBTQ और ट्रांसजेंडर राइट्स एक्टिविस्‍ट्स ग्रुप्स ने ऑब्‍जेक्‍शन जताया था। 3. अब AYUSH स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस करने के लिए NEXT एग्जाम देना होगा
2021-22 सेशन और उसके बाद AYUSH कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को अब नेशनल एग्जिट टेस्ट यानी NEXT एग्जाम देना होगा। ये टेस्ट क्वालिफाई करने के बाद ही उन्हें प्रैक्टिस करने का लाइसेंस मिलेगा। स्टूडेंट्स AYUSH कोर्सेज के बाद 1 साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ये एग्जाम दे सकेंगे। 4. उत्तर प्रदेश में लंच में नॉन वेज लाने पर प्रिंसिपल ने क्लास 3 के बच्चे को सस्पेंड किया
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्कूल में टिफिन में नॉन वेज लाने की वजह से क्लास 3 के स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर स्कूल प्रिंसिपल का वीडियो भी सामने आया है। इस विडियो में प्रिंसिपल बच्चे के खान-पान और मुस्लिम होने पर कमेंट कर रहे हैं। अब अमरोहा के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles