धौलपुर-बीना रेलखंड में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस कवच सिस्टम लगाने की तैयारी की जा रही है।अब कवच 4.0 के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित तकनीक का उपयोग होगा। यह मानवीय चूक से निपटने में भी सक्षम होगा।इसमें तारों के जाल की आवश्यकता नहीं होगी और वर्ष 2026 तक कवच का काम पूरा कर लिया जाएगा।