रविकुमार के सिर में में वार कर घायल कर दिया। इसके पूर्वआरोपितों ने उसकीबाइक के बाइजर और पेट्रोल टंकी पर भी वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया , उसके बाद साथ ही थाने में रिपोर्ट करेगा तो तुझे जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों युवक फरार हो गए। रविवकुमार ने थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।