25.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

टीचर ने छात्राओं को गोद में उठाया..गाल पर लगाई चॉक:बलरामपुर में स्टूडेंट्स बोलीं- शाहिद सर ने किया बैड टच, फिर कहा-बात यहीं खत्म करो

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्राओं से छेड़छाड़ की है। छात्राओं ने इसकी शिकायत हॉस्टल के वार्डन और हेडमास्टर से की तो हेडमास्टर ने मीटिंग भी ली, लेकिन अधिकारियों को सूचित नहीं किया। मंगलवार को छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे। शिकायत अधिकारियों को मिली तो रामानुजगंज BEO ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं का बयान दर्ज किया। छात्राओं ने कहा- टीचर ने गोद में उठाया जानकारी के मुताबिक, कक्षा आठवीं की 6 छात्राओं ने स्कूल के सहायक शिक्षक मो. शाहिद पर बैड टच करने का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि टीचर ने उन्हें गोद में भी उठाया। उनकी गाल और पीठ पर चॉक से लिखा। जब छात्राओं ने ये बात महिला टीचर को बताई तब आरोपी टीचर ने धमकाते हुए बात को आगे नहीं बढ़ाने की बात कही। छात्राओं के अनुसार 5 दिनों पहले अर्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर के दौरान टीचर ने छात्राओं से छेड़छाड़ की। हेडमास्टर ने ली बैठक, नहीं की शिकायत जिन छात्राओं से छेड़छाड़ हुई वे प्री मैट्रिक हॉस्टल में रहती हैं। छात्राओं ने इसकी जानकारी हॉस्टल वार्डन और स्कूल के हेडमास्टर से भी की। हेडमास्टर मो. इसराइल अली ने छात्राओं एवं टीचर्स की बैठक भी ली, लेकिन कार्रवाई के लिए अधिकारियों को या पुलिस को सूचना नहीं दी। रविवार को छात्राओं के परिजन हॉस्टल में उनसे मिलने पहुंचे तो परिजनों को इसकी जानकारी मिली। BEO ने शुरू की जांच मंगलवार को परिजन स्कूल पहुंचे और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और FIR दर्ज कराने की मांग की। मामले की सूचना मिलने पर रामानुजगंज BEO सदानंद कुशवाहा भी स्कूल पहुंचे और छात्राओं का बयान दर्ज किया। BEO सदानंद कुशवाहा ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम ही मामले की जानकारी मिली है। वे आज सुबह जांच में पहुंचे हैं। छात्राओं का बयान लिया जा रहा है। मामले में दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। वहीं हेडमास्टर मो. इसराइल अली ने कहा कि 3 छात्राओं ने छेड़छाड़ की जानकारी दी है। मामले में दोषी शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए। थाने में दर्ज होगा बयान BEO सदानंद कुशवाहा के निर्देश पर पीड़ित छात्राओं और टीचर को सनावल थाने ले जाया गया है। पुलिस भी छात्राओं का बयान लेगी। फिलहाल, शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई है। बयानों के बाद FIR दर्ज की जा सकती है। …………………………………………….. छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़ें ​​​​​छत्तीसगढ़ में 19 छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़: छात्राएं बोलीं-बैड टच और अश्लील बातें करते थे; टीचर के साथ महिला हेडमास्टर भी सस्पेंड छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक शिक्षक पिछले कुछ समय से 19 छात्राओं को गलत तरीके से छू रहा था। सोनगरा मिडिल स्कूल में पदस्थ टीचर उनसे अश्लील बातें कर रहा था। अब शिक्षक और स्कूल के हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles