25.1 C
Bhilai
Sunday, November 10, 2024

टीम इंडिया की जीत पर तिरंगा लेकर झूमे फैंस:ग्वालियर में देर रात तक दिवाली जैसा जश्न; सिंधिया बोले- गौरवशाली क्षण

ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 128 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत के साथ ही फैंस तिरंगा लेकर खुशी से झूमने लगे। उन्होंने इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाए। ग्वालियर में देर रात तक दिवाली जैसा जश्न मना। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच हुआ। इसे लेकर क्रिकेट फैंस पहले से उत्साहित थे। मैच देखने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां मैच होना गौरवशाली क्षण है। सबसे पहले जश्न की 4 तस्वीरें… मैच की 3 बड़ी बातें… 1. बांग्लादेश की टीम को काले झंडे दिखाए
भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर हिंदू महासभा विरोध कर रही थी। जब बांग्लादेश की टीम होटल से स्टेडियम जा रही थी, उस दौरान हिंदू महासभा ने खिलाड़ियों को काले झंडे दिखाए। 2. काली टीशर्ट उतरवाई, दूसरी टीशर्ट पहनने पर मिली एंट्री
स्टेडियम में दर्शकों को काले कपड़े पहनकर आने पर बैन था। कुछ दर्शक काली टीशर्ट पहनकर ही स्टेडियम पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने उनकी काली टीशर्ट उतरवा दी। दूसरे कपड़े पहनने के बाद ही एंट्री दी। 3. बिना टिकट स्टेडियम में एंट्री, टीआई और आरक्षक में बहस
स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर टीआई ग्वालियर जितेंद्र सिंह तोमर और एक आरक्षक के बीच बहस हो गई। ऐसा कुछ लोगों के बिना टिकट एंट्री पर हुआ। टीआई ने आरक्षक को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। 4 एसपी, 8 एडि. एसपी, 36 डीएसपी लेवल के ऑफिसर सुरक्षा में रहे
हिंदू महासभा के विरोध को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया, ‘4 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 8 एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी और 36 डीएसपी स्तर के अधिकारी सिक्योरिटी में लगे थे। इनके अलावा 2500 अधिकारी-कर्मचारी भी तैनात किए गए। दर्शकों को चेकिंग के बाद ही स्टेडियम में एंट्री मिली।’ मैच से पहले फैन्स में जबरदस्त उत्साह, देखिए तस्वीरें… ग्वालियर में टीम इंडिया के रिकॉर्ड… सचिन ने जड़ा था वनडे में दोहरा शतक
ग्वालियर में 1988 से 2010 तक हुए 12 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में टीम इंडिया 8 बार जीती। सभी मैच शहर के पुराने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए थे। सचिन तेंदुलकर ने वनडे का पहला दोहरा शतक यहीं 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम का इनॉगरेशन इसी साल हुआ था। रविवार को इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। ये भी पढ़िए… बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक बोले- बीसीसीआई को भारत के साथ मैच नहीं कराना था भोपाल आए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा, ‘ऐसे समय में जब बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया गया, अत्याचार किया गया, बीसीसीआई को बांग्लादेश के साथ मैच नहीं कराना चाहिए था।’ दौनेरिया नरेला शंकरी में बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भोपाल विभाग (भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्र) के करीब डेढ़ हजार लोगों को बजरंग दल का सदस्य बनाया। पूरी खबर पढ़िए भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अर्शदीप-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles