27.1 C
Bhilai
Tuesday, October 15, 2024

ट्रक ड्राइवर ने गाली दी तो गंभीर ने कॉलर पकड़ा:आकाश चोपड़ा ने सुनाई कहानी; कहा- इंडियन कोच उसे पीटने ट्रक पर चढ़ गए थे

पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद गौतम गंभीर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें गौतम गंभीर यंगएज में एक ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे। गंभीर ने ड्राइवर का कॉलर तक पकड़ लिया था। 46 साल के आकाश ने रविवार को एक पॉडकास्ट पर कहा- ‘गौती ने बताया था कि उसने ट्रक वाले से लड़ाई की। वे अपनी कार से बाहर निकले और ड्राइवर का कॉलर पकड़ने के लिए ट्रक पर चढ़ गए, क्योंकि उस ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को गलत तरीके से मोड़ा था और गाली दे रहा था।’ गौतम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रहते हुए IPL-2023 में विराट कोहली से भी भिड़ गए थे। फिलहाल, वे चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में चल रहे टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में हैं। टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बतौर कोच यह टीम इंडिया के साथ उनकी पहली टेस्ट सीरीज होगी। आकाश के पॉडकास्ट की मुख्य बातें… आकाश ने 10 टेस्ट खेले, 2 फिफ्टी भी जमाई
आकाश चोपड़ा वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर हैं। वे भारत की ओर से 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आकाश ने 2 फिफ्टी के सहारे 23.00 के औसत से 437 रन बनाए। आकाश के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10839 रन हैं। वे 162 मैच खेल चुके हैं। वे राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कुल 7 मैच खेल चुके हैं। आकाश ने 53 रन बनाए। आकाश ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 2015 में संन्यास का ऐलान कर दिया। गौतम गंभीर के चर्चित विवाद… 1. लीजेंड्स लीग में श्रीसंथ को फिक्सर कहा
गौतम गंभीर ने लीजेंड्स लीग-2023 के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज श्रीसंथ को फिक्सर कहा था। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने इंस्टा में लाइव आकर कहा- ‘वह लाइव टीवी पर मुझे ‘फिक्सर फिक्सर’ कहता रहा, तुम फिक्सर हो।’ पूरी खबर 2. कोहली ने नवीन को गाली दी, तो भड़के गंभीर
गौतम 1 मई 2023 को इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़ गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली नवील उल हक को गाली दी थी। तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। बाद में मैच रेफरी ने दोनों पर जुर्माना लगाया था। 3. एशिया कप के दौरान फैंस को मिडिल फिंगर दिखाई
2023 एशिया कप के दौरान गंभीर फैंस को मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आए थे। हालांकि, क्रिकेटर ने बाद में इस पर सफाई देते हुए बताया था कि वे (फैंस) हिंदुस्तान विरोधी नारे लगा रहे थे। 4. कामरान अकमल से तीखी बहस
एशिया कप 2010 में एक मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर की पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल से तीखी बहस हो गई थी। श्रीलंका के दांबुला में पाकिस्तानी टीम ने गंभीर के खिलाफ आउट की अपील की थी। दोनों की बहस इतनी बढ़ गई थी कि कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा था। इसी मैच में हरभजन और शोएब अख्तर की भी बहस देखने को मिली थी। 5. रन दौड़ते समय अफरीदी से टकराए, गाली-गलौज भी हुई
2007 में गंभीर और शाहिद अफरीदी का विवाद हुआ था। कानपुर में तीसरा वनडे खेला जा रहा था। गंभीर ने अफरीदी की बॉल पर चौका लगाया। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौच हुई। फिर रन लेने के प्रयास में आपस में टकरा भी गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles