दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनका बिजली बिल कम करने का आइडिया अब अमेरिका के चुनावों तक पहुंच गया है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘फ्री की रेवड़ी’ US पहुंच गई है। दरअसल, ट्रम्प ने आज अपने एक भाषण में वोटर्स से वादा किया कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो पर्यावरण से जुड़े नियमों में बदलाव कर बिजली का उत्पादन दोगुना कर देंगे। इससे बिजली बिल की लागत आधी हो जाएगी। ट्रम्प मिशिगन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां कमला हैरिस ‘मूर्ख’ बताते हुए कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बनती हैं तो पूरा देश बर्बाद हो जाएगा। ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी से तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरे हैं। ट्रम्प बोले- सत्ता में लौटा तो भारत पर दोगुना टैक्स लगेगा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेताया है कि सत्ता में लौटा तो मैं भारत पर दोगुना टैक्स लगाऊंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी ट्रम्प ने कहा, चीन 200 फीसदी टैक्स वसूलता है, ब्राजील भी मोटा टैक्स लेता है लेकिन प्रमुख देशों में भारत सबसे अधिक टैक्स वसूलता है। डेट्रायट में चुनावी सभा में आर्थिक नीति पर ट्रम्प ने कहा, अमेरिकी लोगों को फिर संपन्न बनाने के लिए भारत जैसे देशों पर जवाबी टैक्स लगाना जरूरी है। ट्रम्प ने कहा, हार्ले डेविडसन कंपनी ने भारत में व्यापार को लेकर मुझे बताया था कि भारत में 150 फीसदी तक टैक्स के कारण बहुत कम बाइक ही बिकीं। ट्रम्प बोले- मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, पर टैक्स नहीं घटाते
डेट्रायट की सभा में ट्रम्प ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े नेता हैं। एक नेता के रूप में वे अच्छा काम कर रहे हें। मोदी के प्रयासों के कारण भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हुए हैं। ट्रम्प ने चुटकी लेते हुए कहा, इसके बावजूद भी मोदी टैक्स में कमी नहीं करते हैं। ट्रम्प ने मोदी की 2019 की ह्यूस्टन यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा, हाउडी मोदी इवेंट के दौरान उन्हें लोगों को अपार समर्थन मिला था। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का ट्रम्प पर तंज पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग में आयोजित चुनावी रैली में ओबामा ने ट्रम्प पर तंज कसते हुए कहा कि कोई ट्रम्प के बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकता है कि वे चीजों को बेहतर करेंगे, क्या आपको लगता है कि ट्रम्प ने कभी बच्चों का डायपर भी बदला है? ओबामा ने ट्रम्प की तुलना क्यूबा के दिवंगत कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो से करते हुए उनके लंबे भाषणों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि ट्रम्प आम लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं। ये चुनाव कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि लोग अभी भी महंगाई से जूझ रहे हैं। ओबामा ने ट्रम्प के बाइबिल बेचने की योजनाओं को साजिश करार देते हुए कहा कि ये उनका पागलपन है। उन्होंने कमला हैरिस की तारीफ में कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए जितनी तैयारी कमला हैरिस ने की है उतनी किसी अन्य उम्मीदवार ने कभी नहीं की। ओबामा ने ट्रम्प को कमजोर बताते हुए मतदाताओं से कमला हैरिस का समर्थन करने की अपील भी की। चुनाव में जीत के लिए पेन्सिलवेनिया बहुत अहम राज्य माना जाता है। इस चुनाव में ओबामा की यहां ये पहली सभा थी। अश्वेत पुरुषों से कमला को स्वीकारने की अपील ओबामा ने अश्वेत पुरुष मतदाताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे हैरिस को महिला होने के कारण राष्ट्रपति के रूप स्वीकार करने में झिझक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं । उन्होंने ट्रम्प की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रम्प दूसरों को नीचा दिखाने को ताकत का प्रतीक समझते हैं। मैं उनके पुरुष समर्थकों को बताना चाहता हूं कि यह असली ताकत नहीं है। कमला बोलीं- ट्रम्प का अपने परिवार के लिए प्यार उनकी खासियत इसी बीच कमला हैरिस ने भी नेवादा में एक टाउन हॉल बैठक में भाग लिया। यहां एक महिला द्वारा ट्रम्प की तीन अच्छाई पूछने पर हैरिस ने कहा कि मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार से प्यार करते हैं। लेकिन मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकती।” ——————————————- अमेरिकी चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प बोले- हारा तो 2028 में नहीं लड़ूंगा राष्ट्रपति चुनाव:8 साल से ट्रम्प ही रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार; प्री-पोल सर्वे में कमला को बढ़त अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने कहा था कि अगर वे इस बार राष्ट्रपति चुनाव हार गए तो फिर दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिन्क्लेयर मीडिया ग्रुप के साथ एक इंटरव्यू में ट्रम्प से पूछा गया था कि अगर वे इस बार कमला हैरिस से हार गए तो क्या 2028 में दोबारा खड़े होंगे? पूरी खबर यहां पढ़ें…