29.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

ट्रम्प-जेलेंस्की की बातचीत में मस्क के शामिल होने का दावा:तीनों की 25 मिनट तक बात हुई; ट्रम्प बोले- यूक्रेन जंग में साथ दूंगा

अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की। न्यूज एजेंसी AFP ने शुक्रवार को एक यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से बताया कि उस बातचीत में बिजनेसमैन इलॉन मस्क भी शामिल हुए थे। सबसे पहले अमेरिकी वेबसाइट एक्सियोस ने दावा किया था कि ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बातचीत के दौरान मस्क भी शामिल थे। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के एक बड़े अधिकारी ने AFP से बातचीत करते हुए इस दावे को सही ठहराया। ट्रम्प ने जंग में साथ देने का वादा किया, पहले 24 घंटे में जंग रोकने का दावा किया था
रिपोर्ट में मीटिंग की जानकारी रखने वाले 3 सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच बातचीत 25 मिनट तक चली थी। इस दौरान ट्रम्प ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि वे रूस के खिलाफ चल रही जंग में उनकी मदद करेंगे। इससे पहले ट्रम्प ने दावा किया था कि वे राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद इस जंग को रोक देंगे। उन्होंने कहा था कि वह 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं। ट्रम्प ने जेलेंस्की से बातचीत के दौरान कहा कि वे डिप्लोमेसी को एक और मौका देना चाहते हैं। उन्होंने जेलेंस्की से ये भी कहा कि मैं वादा करता हूं कि आप मुझसे निराश नहीं होंगे। इसके बाद ट्रम्प ने मस्क को फोन थमा दिया जिसके बाद जेलेंस्की के साथ उनकी बातचीत हुई। जेलेंस्की ने यूक्रेन को इंटरनेट मुहैया कराने के लिए मस्क का धन्यवाद दिया। इस दौरान मस्क ने जेलेंस्की से कहा कि वह अपने स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। 2022 में जंग शुरू होने के बाद रूस ने यूक्रेन में कम्युनिकेशन नेटवर्क को बर्बाद कर दिया था। इसके बाद से मस्क का स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेन में इंटरनेट मुहैया करा रहा है। तुर्किए राष्ट्रपति ने भी ट्रम्प-मस्क के साथ होने की बात कही थी
इससे पहले तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत की थी। उस समय ट्रम्प और मस्क साथ में डिनर कर रहे थे। इस दौरान मस्क का बेटा भी उनके साथ था। एर्दोगन ने बताया कि उन्होंने ट्रम्प से मिडिल ईस्ट में जंग को रोकने की अपील की थी। उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी मस्क से बातचीत हुई या नहीं। दो वर्ल्ड लीडर्स की बातचीत के बीच मस्क की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में ट्रम्प प्रशासन में टेस्ला चीफ की बड़ी भूमिका हो सकती है। ट्रम्प पहले ही कह चुके हैं कि वो अपनी आने वाली सरकार में मस्क को किसी सलाहकार की भूमिका में शामिल करना चाहते हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने ट्रम्प के कैंपेन में बड़ा रोल निभाया था। वह पहले ऐसे चर्चित बिजनेसमैन रहे, जिन्होंने खुलकर ट्रम्प के पक्ष में प्रचार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने ट्रम्प के प्रचार में करीब 900 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। जेलेंस्की की आलोचना कर चुके हैं ट्रम्प, उन्हें शानदार सेल्समैन बताया था
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी प्राप्त करने के बाद अपने पहले संबोधन में ट्रम्प ने जेलेंस्की की आलोचना की थी और उन्हें एक ‘शानदार सेल्समैन’ बताया था। ट्रम्प का कहना था कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसे को यूक्रेन पर खर्च करने के बजाय, उसे अमेरिकी नागरिकों की भलाई पर खर्च किया जाना चाहिए। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था, ‘अब तक पैदा हुए तमाम नेताओं में से जेलेंस्की शायद सबसे बेहतरीन सेल्समैन हैं। वह हर बार अमेरिका आते हैं और 60 बिलियन डॉलर लेकर चले जाते हैं। वह चार दिन पहले ही अमेरिका से 60 बिलियन डॉलर लेकर घर पहुंचे और वहां पहुंचकर फिर ऐलान कर दिया कि उन्हें 60 बिलियन डॉलर की मदद और चाहिए। यह कभी खत्म नहीं होगा।’ ……………………………………………….. इलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी देखें… अमेरिकी मतदाताओं को 8 करोड़ क्यों बांट रहे मस्क:इससे ट्रम्प को फायदा, कमला को नुकसान; क्या है चुनाव से पहले वोटिंग की राजनीति अमेरिकी सरकार ने इलॉन मस्क की एक कैंपेन अमेरिका PAC को चेतावनी दी। मस्क ने इसके तहत अमेरिका में चुनाव से पहले वोट देने वाले मतदाताओं को 1 मिलियन डॉलर (8.4 करोड़ रुपए) देने की घोषणा की थी। CNN के मुताबिक जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा कि ये गैरकानूनी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles