30.1 C
Bhilai
Tuesday, October 8, 2024

ट्रम्प भारतवंशी कमला के साथ और डिबेट नहीं करेंगे:बोले- हार के बाद एक और मौका चाहती हैं; सर्वे ने हैरिस को बेहतर माना था

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि वे 5 नवंबर के चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ किसी और डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। CNN के मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। ट्रम्प ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी मुकाबला हार जाता है तो सबसे पहले यही कहता है कि वह फिर से एक और मुकाबला चाहता है। कमला हैरिस एक और डिबेट चाहती हैं। इसका मतलब यही है कि वे पिछली डिबेट हार चुकी हैं और अब वह जीतने के लिए एक और मौका चाहती हैं। ट्रम्प और कमला के बीच दो दिन पहले पेनसल्वेनिया के फिलाडेफ्लिया में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी। इसे 6 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों ने टीवी पर लाइव देखा था। ट्रम्प बोले- तीसरे डिबेट की जरूरत नहीं, कमला ने मांग की थी
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर और डिबेट न करने की घोषणा करने के बाद एरिजोना में हुई चुनावी रैली में यही बात दोहराई। उन्होंने कहा- “चुनाव से पहले मैं दो डिबेट्स में हिस्सा ले चुका हूं। दोनों ही सफल रही हैं। इसलिए तीसरी की कोई वजह ही नहीं है।” ट्रम्प ने कहा, “सर्वे से साफ है कि मैंने डेमोक्रेट की कट्टर वामपंथी कैंडिडेट कमला हैरिस से पिछली डिबेट जीत ली है। उपराष्ट्रपति को अब डिबेट्स पर नहीं बल्कि अपने काम पर फोकस करना चाहिए।” इससे पहले कमला हैरिस ने गुरुवार को एक और डिबेट की मांग की थी। एक चुनावी रैली में कमला ने कहा था कि वोटरों के लिए उन पर एक और डिबेट की जिम्मेदारी है। इससे ज्यादा जरूरी और कुछ नहीं हो सकता। कई सर्वे ने कमला को विजेता माना
27 जून को ट्रम्प और बाइडेन के बीच पहली डिबेट हुई थी। ट्रम्प और कमला के बीच बुधवार को दूसरी डिबेट हुई थी। दोनों के बीच 90 मिनट बहस चली। ट्रम्प के दावे के उलट कई सर्वे में कमला हैरिस को विजेता माना गया था। CNN के सर्वे के मुताबिक 63% दर्शकों ने हैरिस को विजेता माना जबकि 37% ने माना की जीत ट्रम्प की हुई है। ज्यादातर लोगों ने कहा कि कमला ने सवालों का बेहतर जवाब दिया। रॉयटर्स-इपसॉस पोल के मुताबिक 53% लोगों ने कमला को वहीं, 24% लोगों ने ट्रम्प को बेहतर माना। कमला ने एक दिन में जुटाए सबसे ज्यादा फंड
CNN के मुताबिक कमला हैरिस ने डिबेट के बाद बने माहौल का फायदा उठाया और 24 घंटे के अंदर ही 47 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 395 करोड़ रुपए) जुटा लिए हैं। हैरिस के जुलाई में उम्मीदवारी के ऐलान के बाद एक दिन में हासिल हुई सबसे बड़ी फंडिंग है। ट्रम्प के साथी उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी ट्रम्प और कमला के बीच एक और डिबेट से इनकार किया है। वेंस और और डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार टिम वॉल्ज के बीच 1 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में डिबेट होगी। ये खबर भी पढ़ें… भारतवंशी कमला हैरिस जीतीं अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट: 5 सर्वे में उन्हें बेहतर माना; ट्रम्प ने पर्सनल अटैक किए, वे मुस्कुराकर जवाब देती रहीं अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच बुधवार (11 सितंबर) को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों ने 90 मिनट बहस की। डिबेट शुरू होने से पहले कमला ट्रम्प के पोडियम तक पहुंचीं और उनसे हाथ मिलाया। पूरी खबर पढ़ें… डिबेट के 12 घंटे बाद फिर मिले कमला-ट्रम्प, हाथ मिलाया: 9/11 हमले की बरसी पर पहुंचे थे; डिबेट को 6.7 करोड़ लोगों ने लाइव देखा अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद भारतवंशी कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। आतंकी हमले 9/11 के 23 साल पूरे होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, उप-राष्ट्रपति कमला और पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प समेत कई बड़े मंत्री और नेता ग्राउंड जीरो यानी हमले की लोकेशन पर पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles