साल 2014 में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला प्रशासन और यातायात विभाग के साथ मिलकर नगर निगम ने पार्किंग के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया था। आधा सैंकड़ा के आसपास स्थल पार्किंग के लिए चिन्हित हुए। सड़कों के किनारे वाहन को खड़ा करने संबंधी दिशा-निर्देश बने लेकिन अमल नहीं हुआ। अब एक बार फिर नगर निगम प्रशासन उसी आदेश के साथ पार्किंग व्यवस्था को सुधारने में जुट गई है।