22.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

डराने के बाद हंसाने को तैयार राजीव कुमार:बोले- सिर्फ कॉमेडी नहीं, हर रोल के लिए तैयार हूं; IC-814 में आतंकी के किरदार थे

कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले राजीव ठाकुर ने हाल ही में वेब सीरीज ‘IC 814: कंधार हाईजैक’ में एक आतंकवादी का किरदार निभाया। इस रोल के बाद उन्हें उम्मीद है कि लोग अब उन्हें केवल कॉमेडियन के रूप में नहीं, बल्कि एक गंभीर एक्टर के रूप में भी देखेंगे। बता दें, इन दिनों वे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, राजीव ने बताया कि शुरू में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और कास्टिंग टीम को थोड़ी शंका थी कि क्या ऑडियंस उन्हें इतने सीरियस किरदार में स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया, तो सबसे बड़ी चिंता यही थी कि अगर मेरे किरदार को देखकर लोग हंसने लगे, तो पूरी सीरीज खराब हो जाएगी। मेरा इंट्रोडक्शन शुरुआत में ही है और अगर एक बार भी लोगों को ये लगा कि मैं कॉमेडी करूंगा, तो किरदार या सीरीज कमजोर पड़ सकता था।’ सीरीज में कास्टिंग को लेकर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में राजीव ने कहा, ‘शुरू में कुछ लोग शॉक्ड थे कि ये वही राजीव ठाकुर हैं, लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, लोगों ने मेरे किरदार को सीरियसली लेना शुरू किया। अनुभव सर ने मुझे किरदार की गहराई समझाने में बहुत मदद की। मैंने कोई खास तैयारी नहीं की थी, लेकिन उन्होंने जो समझाया, मैंने खुद को उसे पूरी तरह से ढाल लिया। मेरे लिए ये बिल्कुल नया अनुभव था। इस किरदार में कॉमेडी का कोई स्पेस नहीं था, और इसे निभाने में अनुभव सर की गाइडेंस ने बहुत मदद की।’ जब उनसे पूछा गया कि इस सीरीज के बाद उन्हें किस तरह के रोल्स मिल रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘रिएक्शन्स बहुत अच्छे मिल रहे हैं। अब मैं चाहता हूं कि मुझे अलग-अलग तरह के रोल मिलने शुरू हों। लोगों ने मेरी कॉमेडी देखी है, अब नेगेटिव किरदार भी देख लिया है। उम्मीद है कि अब और भी नए और चैलेंजिंग रोल मिलेंगे। उम्मीद करता हूं कि इंडस्ट्री में लोग मुझे नए किरदारों में देखेंगे। मैं हर तरह के रोल निभाने के लिए तैयार हूं।’ आखिर में, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के बारे में राजीव ने कहा, ‘शो के नए सीजन में आप मुझे ज्यादा देखेंगे। नया सीजन, बेहतर सीजन, और उम्मीद है कि इस बार भी ऑडियंस को हम खूब हंसाएंगे।’ ……………………………….. ये खबरें भी पढ़े.. 1. नकली हंसी पर ट्रोल हुईं अर्चना पूरन सिंह:जवाब में कहा- मैं समझदार और पढ़ी-लिखी हूं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। पहले सीजन को ऑडियंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। शो की जज अर्चना पूरन सिंह, जो अपनी हंसी और मस्ती के लिए जानी जाती हैं, सोशल मीडि या पर फेक लाफ के आरोपों का सामना भी कर चुकी हैं। इन ट्रोल्स और शो के बारे में अर्चना ने दैनिक भास्कर से बातचीत की और अपनी बात रखी। पूरी खबरें पढ़े… 2. कपिल से हुए विवाद पर बोले सुनील ग्रोवर:पुराने मुद्दों को सुलझाना आसान नहीं हाल ही में, सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा ने श्री श्री रवि शंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, सुनील ने आध्यात्मिक गुरु से एक सवाल पूछा, जो मार्च 2017 में कपिल के साथ हुए उनके विवाद से संबंधित था। उन्होंने पूछा, ‘जब दो दोस्त, जो एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, किसी विवाद में पड़ जाते हैं, तो वे छह साल के गैप के बिना कैसे मिल सकते हैं या ऐसी स्थिति से कैसे बच सकते हैं?’ पूरी खबरें पढ़े…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles