तीसरा वनडे- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 141 का टारगेट दिया:सॉन एबॉट ने 30 रन बनाए, टॉप-5 बल्लेबाज फेल; शाहीन-नसीम को 3-3 विकेट

0
25

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 141 रन का टारगेट दिया है। पर्थ की बाउंसी पिच पर मेजबान टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और 31.5 ओवर में 140 रन ही बना सकी। टीम के टॉप-5 बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सके। ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन और सॉन एबॉट ने सबसे ज्यादा 30 बनाए। पर्थ में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे तेज गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट झटके। हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए। एक विकेट मोहम्मद हसनैन को मिला। जबकि एक बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हुआ। टॉप-5 बैटर्स ने 55 रन जोड़े, शॉर्ट ने 22 रन बनाए
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पाकिस्तानी पेसर्स के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए। टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने मिलकर 55 रन बनाए, इनमें सबसे ज्यादा 22 रन ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने स्कोर किए। उन्हें हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। टीम को पहला झटका नसीम शाह ने पारी के चौथे ओवर में दिया। उन्होंने जैक फ्रेजर मैकगर्क को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। जैक ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल पर ड्राइव करना चाहते थे। बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई। मैक्सवेल सीरीज में दूसरी पर शून्य पर आउट, कूपर चोटिल
ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने सईम अयुब के हाथों कैच कराया। वे पहले मुकाबले में भी खाता नहीं खोल सके थे। इससे पहले, लेफ्टी बल्लेबाज कूपर कॉनोली (7 रन) पारी के दौरान चोटिल हो गए। मोहम्मद हसनैन की उछल लेती बॉल उनके बाएं हाथों में लगी। वे इस बॉल को पुल करना चाहते थे। सॉन एबॉट ने स्कोर 150 के करीब पहुंचाया
88 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 8वें नंबर के बल्लेबाज सॉन एबॉट ने टीम का स्कोर 140 के पार पहुंचाया। वे 30 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने एडम जम्पा के साथ 30 और स्पेंसर जॉनसन के साथ 22 रन की साझेदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here