ज्योतिष शास्त्र का मुख्य हिस्सा अंक ज्योतिष भी है। इनमें मूलांक की गणना की जाती है। बता दें कि, मूलांक जन्म तिथि या इसके योग से तैयार होता है। अगर आपके का भी जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीखों में हुआ है तो आपका मूलांक 2 है। यह मूलांक चंद्रदेव का अंक होता है। ज्योतिष के अनुसार, चंद्रदेव को मन का कारक माना जाता है। इस मूलांक के बच्चे संवेदनशील और भावुक होते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 2 में जन्मे बच्चों का कैसा व्यक्तित्व होता है।
दिमाग होता है तेज
किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीखों में जन्मे बच्चों का मूलांक 2 होता है। 2 मूलांक को चंद्रदेव का अंक माना जाता है। इस मूंलाक के जन्मे बच्चों का दिमाग काफी तेज होता है। 2 मूलांक के बच्चे दिमाग की ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, यह लोग दिमाग से संबंधित कार्यों में काफी सफल होते हैं। यह लोग अपनी जिंदगी में खूब ज्ञान प्राप्त करते है और नॉलेज इक्ट्ठा करता है। मूलाक 2 के जन्में बच्चे मृदभाषी होते हैं और हर किसी का दिल जीत लेते हैं। वहीं, यह लोग नेतृत्व की भी क्षमता होती है।