शनिवार की रात लगभग आठ बजे स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी 6255 में एक बालिका,एक महिला व चार पुरुषों को लेकर चालक मुकेश दास कुसमी के लरिमा गांव से राजपुर की ओर आ रहा था। राजपुर पहुंचने से पहले ग्राम लडुआ के समीप तेज गति की स्कार्पियो पर से चालक का नियंत्रण हट गया।