बिलासपुर का तोरवा क्षेत्र जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार का केंद्र बन चुका है। जहां अपराधियों का नेटवर्क वर्षों से बेखौफ सक्रिय है। हाल ही में सिविल लाइन सीएसपी आइपीएस उमेश गुप्ता और कोतवाली सीएसपी आइपीएस पूजा कुमार की संयुक्त छापेमार कार्रवाई ने शंकर नगर इलाके में सट्टा सरगना संतोष बजाज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।