21.5 C
Bhilai
Monday, December 30, 2024

दलीप ट्रॉफी- फाइनल राउंड में शाश्वत रावत की सेंचुरी:इंडिया-डी से संजू सैमसन ने 89 रन बनाए; अंशुल कंबोज को 3 विकेट

दलीप ट्रॉफी का फाइनल राउंड शुरू हो चुका है। गुरुवार को इंडिया-ए और इंडिया-सी के बीच अनंतपुर के ए स्टेडियम, जबकि इंडिया-बी और इंडिया-डी के बीच बी स्टेडियम में मुकाबला शुरू हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-डी ने 5 विकेट खोकर 306 रन बना लिए। टीम से संजू सैमसन 89 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं इंडिया-ए ने 7 विकेट खोकर 224 रन बना लिए। टीम से शाश्वत रावत सेंचुरी बनाकर नॉटआउट रहे। इंडिया-ए vs इंडिया-सी
गुरुवार को अनंतपुर में इंडिया-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इंडिया-ए ने 36 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। प्रथम सिंह 6, मयंक अग्रवाल 6, तिलक वर्मा 5 और रियान पराग 2 ही रन बना सके। कुमार कुशाग्र तो खाता भी नहीं खोल सके। शाश्वत रावत ने फिर शम्स मुलानी के साथ टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। मुलानी 44 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद तनुष कोटियन भी 10 ही रन बना सके। रावत ने लगाई सेंचुरी
आखिर में आवेश खान 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उनके साथ खेल रहे शाश्वत रावत ने 122 रन की पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 224/7 है। शाश्वत और आवेश 70 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं। इंडिया-सी की ओर से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 3 और विजयकुमार व्यशक ने 2 विकेट लिए। एक सफलता गौरव यादव को भी मिली। इंडिया-बी vs इंडिया-डी
अनंतपुर के बी स्टेडियम में इंडिया-बी ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। टीम-डी से देवदत्त पडिक्कल ने केएस भरत के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। पडिक्कल 50 और भरत 52 रन बनाकर आउट हुए। नंबर-3 पर उतरे रिकी भुई ने भी फिफ्टी लगा दी, उन्होंने निशांत सिंधु के साथ 54 रन जोड़े। भुई 56 और निशांत 19 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 5 गेंदें खेलकर भी खाता भी नहीं खोल सके। सैमसन सेंचुरी के करीब पहुंचे
216 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद संजू सैमसन और सारांश जैन ने इंडिया-डी को संभाला। दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 306 तक पहुंचा दिया। सैमसन 89 और सारांश 26 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंडिया-बी की ओर से लेग स्पिनर राहुल चाहर 3 विकेट ले चुके हैं। वहीं मुकेश कुमार और नवदीन सैनी को 1-1 सफलता मिली। पॉइंट्स टेबल में इंडिया-सी टॉप पर
दलीप ट्रॉफी के आखिरी राउंड से ही विजेता का फैसला होगा, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम चैंपियन बनेगी। फिलहाल इंडिया-सी 9 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। इंडिया-बी के 7 और इंडिया-ए के 6 पॉइंट्स हैं। इंडिया-डी अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी, इसलिए उनके पास कोई अंक नहीं है। टूर्नामेंट में सीधी जीत के 6 अंक, पहली पारी में बढ़त से हुए ड्रॉ पर 3 अंक व ड्रॉ में पिछड़ने पर 1 अंक मिलता है। श्रेयस, रियान, सैमसन और रिंकू के पास आखिरी मौका
टूर्नामेंट का आखिरी राउंड श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों के लिए मौजूदा टेस्ट सीजन से पहले खुद को साबित करने का आखिरी मौका है। इस प्रतियोगिता के बाद अगला फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट 11 अक्टूबर से रणजी सीजन है और तब तक 16 अक्टूबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो जाएगा। सभी टीमें
इंडिया ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और आकिब खान। इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई और हिमांशु मंत्री। इंडिया सी: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार व्यस्क, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वारियर। इंडिया डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार, विद्वत कावेरप्पा और निशांत सिंधु।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles