मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले क्रिकेटर हिमांशु मंत्री का चयन दलीप ट्रॉफी के लिए हुआ है। वह इंडिया-बी टीम से खेलते नजर आएंगे। इंडिया-बी टीम में हिमांशु ऋषभ पंत को रिप्लेस करेंगे। मंगलवार को BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी शेयर की है। हिमांशु के चयन की खबर से शहडोल संभाग के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। क्रिकेट फैंस का कहना है कि शहडोल जैसे छोटी जगह के खिलाड़ी को टीम जगह मिलना, गर्व की बात है। हिमांशु से पहले शहडोल जिले की ही महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेल रही हैं। कई भारतीय प्लेयर दलीप ट्रॉफी में खेल रहे थे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनित कई भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में भी खेल रहे थे। अब उनकी जगह खाली हुई तो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। शहडोल के हिमांशु मंत्री को ऋषभ पंत की जगह शामिल किया गया है। वे भी ऋषभ पंत की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पहली बार दलीप ट्रॉफी खेलेंगे हिमांशु हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश रणजी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह मध्य प्रदेश से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। पहली बार उनका चयन दलीप ट्रॉफी के लिए हुआ है। BCCI की ओर से मंगलवार को दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीमों का ऐलान किया गया। हिमांशु मंत्री का क्रिकेट करियर हिमांशु ने अब तक 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 39.25 की औसत से 1,845 रन बनाए। 165 रन उनका बेस्ट स्कोर है। इसके अलावा हिमांशु ने 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट-ए मैचों की बात करें तो उन्होंने महज तीन लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें 260 रन बनाए हैं। हिमांशु का लिस्ट-ए मैचों में एवरेज 130 रहा है। वहीं, 127 रन इनका बेस्ट स्कोर है। 22 सितंबर तक चलेगा दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से चल रही है। दो मैच हो चुके हैं, चार मैच बाकी हैं जो 22 सितंबर तक चलेंगे। इस संस्करण में इंडिया ए, बी, सी, और डी टीमों के बीच मुकाबले हो रहे हैं।