23.7 C
Bhilai
Sunday, December 22, 2024

दावा- जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा:अफगानिस्तान में अलकायदा का नेटवर्क खड़ा कर रहा, पश्चिमी देशों पर हमले की तैयारी में जुटा

अंग्रेजी अखबार मिरर ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन जिंदा है। हमजा अफगानिस्तान में अलकायदा के नेटवर्क को खड़ा करने में लगा हुआ है। इससे पहले अमेरिका ने 2019 में हमजा के एक हवाई हमले में मरने का दावा किया था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 14 सितंबर 2019 को इसकी पुष्टि भी की थी।
मिरर की रिपोर्ट में कहा गया कि हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ मिलकर गुप्त तरीके से अफगानिस्तान में अलकायदा का नेटवर्क चला रहा है। मिरर ने ये दावा तालिबान विरोधी सैन्य संगठन नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट (NMF) की रिपोर्ट के हवाले से किया है। NMF ने अपनी रिपोर्ट में हमजा और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी दी है। 450 स्नाइपर्स की सुरक्षा में रहता है हमजा
मिरर के मुताबिक NMF ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमजा उत्तरी अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। उसकी सुरक्षा में 450 स्नाइपर्स हमेशा तैनात रहते हैं। हमजा को आतंक का राजकुमार कहा जाता है। MNF ने कहा है कि 2021 में तालिबान के आने के बाद से अफगानिस्तान आतंकवादी समूहों के लिए ट्रेनिंग सेंटर का अड्डा बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हमजा, पंजशीर के दारा अब्दुल्ला खेल जिले में है। जहां उसकी सुरक्षा में अरब और पाकिस्तानी तैनात हैं। उसकी कमान में अलकायदा फिर एक बार खड़ा हो रहा है। साथ ही पश्चिमी देशों पर भविष्य में हमले की तैयारी कर रहा है। NMF ने दावा किया है कि अफगनिस्तान में अलकायदा के अलावा 21 अन्य आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग सेंटर भी चल रहे हैं। 23 साल पहले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुआ था हमला
11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अलकायदा के आतंकियों ने प्लेन क्रैश करवाए थे। आतंकियों ने 4 प्लेन हाईजैक किए थे। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया था। जबकि एक प्लेन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया। चौथा प्लेन एक खेत में ही क्रैश हो गया। 9/11 हमले में 93 देशों के 3 हजार लोग मारे गए थे। इस हमले के पीछे का मास्टरमाइंड अलकायदा का चीफ ओसामा बिन लादेन था। ओसामा को 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका के नेवी सील कामांडोस ने एक ऑपरेशन में मार दिया था। अफगानिस्तान में अलकायदा के 10 ट्रेनिंग सेंटर
मिरर के मुताबिक अलकायदा ने अफगानिस्तान में अपने 10 ट्रेनिंग सेंटर बनाए हैं। यहां वो पश्चिमी देशों से नफरत करने वाले अलग-अलग आतंकी संगठनों से भी गठजोड़ कर रहा है। अलकायदा का सरगना हमजा काबुल से 100 किमी दूर जलालाबाद में अपना ज्यादातर समय बिताता है। रिपोर्ट के मुताबिक 34 वर्षीय हमजा के तालिबान के सीनियर नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। तालिबान के नेता समय-समय पर उससे मुलाकात करते रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हमजा के परिवार को सुरक्षा देने का काम भी तालिबान ही कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles