पंजाबी सिंगर और फेमस एक्टर दिलजीत दोसांझ भारत में जल्द ही ‘दिल-लुमिनाती टूर’ करने जा रहे हैं। गरुवार को सिंगर के कॉन्सर्ट के सभी टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। इस पर अब मुंबई की कॉमेडियन और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सौम्या साहनी का रिएक्शन सामने आया है। सौम्या ने कहा कि दिलजीत दोसांझ को अपने फैंस से इतनी फीस लेने का कोई हक नहीं है। उनके कई ऐसे फैंस हैं, जिनके पास पैसे नहीं हैं या वे बेरोजगार हैं। इंफ्लूएंसर सौम्या साहनी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे बाद में यह कहने पर पछतावा हो सकता है, लेकिन मुझे यह कहना जरूर होगा कि एक भारतीय कलाकार का कोई हक नहीं बनता कि वह 20-25 हजार रुपये एक कॉन्सर्ट के लिए चार्ज करें जब वह छह शहरों में प्ले कर रहे हो। वह तीन सेट प्ले कर सकते हैं, क्योंकि उनके कोर दर्शकों के पास पैसा नहीं है, नौकरी नहीं है, एक बहुत ही सीमित मनोरंजन के साधन और कलाकर हैं, जो इस देश के लिए उनकी भाषा में परफॉर्म करते हैं। सौम्या ने आगे कहा कि “मेरे लिए यह बहुत अजीब है कि एक कलाकार जिसका कॉन्सर्ट बच्चे भी देखने जा सकते हैं, एक मिडिल क्लास परिवार देखने जा सकता था। वे विदेशों में इतना पैसा कमाते हैं कि देश के लिए इन चीजों को छूट दे सकते हैं। जैसे बाहर के कलाकार के सौ-डेढ़ सौ डॉलर के टिकट होते हैं, कि बस उतना ही जितना एक सेटअप के लिए चाहिए। साथ ही सौम्या ने अपनी वीडियो में लिखा, ‘एक कॉन्सर्ट के लिए 15 हजार रुपये ? इस अर्थव्यवस्था में???? इस देश में?” वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत जल्द ही आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आ सकते हैं। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत दोसांझ के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- कुर्सियां सब बयान कर रही हैं। बता दें, आलिया और दिलजीत ने फिल्म जिगरा के जरिए 8 साल बाद हाथ मिलाया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में साथ काम किया था।