नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में KGF स्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2024 से शुरू करेंगे। यश ने फिल्म के लिए काफी लुक टेस्ट भी किए हैं। अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग का कुछ हिस्सा निपटाने के बाद यश अब फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यश 2025 के पहले तीन महीने तक फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगे। रणबीर कपूर, सनी देओल की तरह उन्होंने भी नितेश तिवारी को अपनी बल्क डेट्स दी हैं ताकि शूटिंग में कोई रुकावट न आ सके। 2025 के मिड में नितेश तिवारी रणबीर कपूर और सनी देओल के साथ यश के सींस फिल्माएंगे। सनी देओल मार्च 2025 तक अपने कैरेक्टर हनुमान की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म से जुड़े कई एक्टर्स के नाम फिल्म में ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस साक्षी तंवर को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया है। वो इसमें यश के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर राम और एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी। रणबीर ने मार्च 2024 से शूटिंग शुरू करने के बाद अपने रोल की लगभग 90% शूटिंग कर ली है। उन्होंने अपनी बल्क डेट्स नितेश तिवारी को दे दी थी जिसके बाद उन्होंने बैक टू बैक रामायण की शूटिंग पूरी की है।अब वो अक्टूबर से संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में जुटेंगे।