इंदौर में बरात जा रही थी, इसी दौरान घोड़ी पर बैठा दूल्हा नीचे उतरा और साइड में लटकी कटार निकालकर डीजे वाले को मार दी। दूल्हा इस बात से गुस्साया हुआ था कि डीजे वाले ने दुल्हन के घर के आगे गाने नहीं बजाए। मौके पर पहुंची पुलिस बोली- फेरे लेने के बाद दूल्हे को गिरफ्तार कर लेंगे।