देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जल्द ही स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें एनईपी और पुरानी स्कीम के पेपर होंगे। अक्टूबर में परीक्षा आयोजित होगी और 25 सितंबर के बाद टाइम टेबल जारी किया जाएगा। रिव्यू रिजल्ट के आधार पर विद्यार्थियों को आवेदन भरवाए जाएंगे। सात दिनों में रिव्यू रिजल्ट आने की उम्मीद है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा होगी।