देश में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए दिल्ली का हिंदू कॉलेज नंबर 1 पर है। NIRF रैंकिंग 2024 के मुताबिक इनमें से 5 कॉलेज टॉप 10 रैंक बैंड में है। टॉप 10 रैंकिंग में कोलकाता और चेन्नई के कॉलेज भी शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में 2024 में टॉप रैंकिंग में कॉमर्स के सिर्फ 4 कॉलेज बरकरार रहे। 6 नए कॉलेजों ने टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है। कॉमर्स की पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कंपनी सेक्रेटरी जैसे प्रोफेशनल एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। ऐसे में इस बार टॉप कॉलेज में जानेंगे कॉमर्स की पढ़ाई के लिए देश के टॉप कॉलेजों के बारे में.. 1. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
इस कॉलेज में कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस के कुल 16 अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं। ये कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। कोर्सेज: यहां से BCom Hons और BA इकोनॉमिक्स Hons के अलावा MCom भी कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन:12वीं के बाद स्टूडेंट्स CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। 2. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
इस कॉलेज से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में पढ़ाई कर सकते हैं। यहां बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, पॉलिटिकल साइंस, स्पोर्ट्स, जूलॉजी, जैसे 15 डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : इन सभी डिपार्टमेंट्स से BA, BA Hons, BSc Hons जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। कॉमर्स के लिए BCom Hons कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : CUET UG स्कोर के बेसिस पर इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 3. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
ये एक प्राइवेट कॉलेज है। यहां आर्ट्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट और साइंस जैसे 8 डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां कॉमर्स डिपार्टमेंट से BCom Hons, MCom जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इस कॉलेज में मॉर्निंग प्रोग्राम या इवनिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने का ऑप्शन भी है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर मेरिट बेस्ड एडमिशन ले सकते हैं। 4. PSGR कृष्णमल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर
ये एक ऑटोनॉमस आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज है। यहां आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स जैसे सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। कोर्सेज : यहां BA इकोनॉमिक्स, BCom, MCom जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : यहां 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट बेस्ड एडमिशन ले सकते हैं। 5. लोयला कॉलेज, चेन्नई
ये एक प्राइवेट कैथोलिक हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट है। इस कॉलेज को सोसाइटी ऑफ जीसस मैनेज करती है। कोर्सेज : कॉलेज में सभी स्ट्रीम के कोर्सेज हैं। कॉमर्स में BBA, BBA फ्रांस, BCom कॉर्पोरेट सेक्रेटरीशिप, BCom जनरल, BCom एकाउंटिंग एंड फाइनेंस, BCom कंप्यूटर एप्लिकेशन और BCom ऑनर्स जैसे कोर्स कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन :कॉलेज में 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, PG कोर्सेज में PG के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के बाद एडमिशन ले सकते हैं। 6. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
ये कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। कॉलेज को पॉलिटिकल साइंस की रैंकिंग में सेकंड बेस्ट कॉलेज और केमिस्ट्री में 6ठ्वें बेस्ट कॉलेज का रैंक मिला है। कोर्सेज : कॉलेज से BCom, BCom ऑनर्स, BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MA इकॉनोमिक्स जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद स्टूडेंट्स CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। 7. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन
दिल्ली ये कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। इस कॉलेज में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम के लगभग 12 डिपार्टमेंट में पढ़ाई होती है। कोर्सेज : इस कॉलेज से BCom ऑनर्स और BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MA इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे कोर्स कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन :12वीं के बाद स्टूडेंट्स CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। 8. PSG कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, कोयंबटूर
ये एक प्राइवेट कॉलेज है। यहां आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां BCom, BCom Hons, BBA जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। यहां 6 अलग-अलग तरह के BCom कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में 12वीं के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 9. हंसराज कॉलेज, दिल्ली
ये कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। कॉलेज में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और इंजीनियरिंग के अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं। कोर्सेज : इस कॉलेज से BCom ऑनर्स और BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MCom जैसे कोर्स कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद स्टूडेंट्स CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। 10. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
ये एक प्राइवेट कॉलेज है। यहां लैंग्वेज, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स जैसे 5 डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां BCom, कॉर्पोरेट सेक्रेटरीशिप और हियरिंग इंपेयर्ड लोगों के लिए खासतौर पर कॉमर्स का कोर्स डिजाइन किया गया है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं।