24.4 C
Bhilai
Wednesday, October 9, 2024

देश के टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट:चौथी बार पहले नंबर पर IIM अहमदाबाद, 9वें नंबर पर XLRI जमशेदपुर, जानें एडमिशन प्रोसेस

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने 2024 के लिए टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार लिस्ट में पहले नंबर पर IIM अहमदाबाद (IIM A) है। ये 2020 से हर साल लगातार पहले रैंक पर रहा है। वहीं, IIM बेंगलुरु दूसरे नंबर पर है। 1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM-A)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद को देश में बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का दर्जा मिला है। IIMA से 15 अलग-अलग स्पेशलाइजेशन में ऑनलाइन MBA भी कर सकते हैं। कोर्सेज : इंस्टीट्यूट से रेगुलर 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम MBA के अलावा एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट में MBA, MBA-PGPX यानी फुल टाइम MBA फॉर एग्जीक्यूटिव, ePGD-ABA यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड बिजनेस, ऑनलाइन MBA और PhD जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। वर्किंग प्रोफेशन्ल्स भी एग्जीक्यूटिव MBA के लिए अप्लाय कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : ग्रेजुएशन के बाद CAT के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, विदेश में रहने वाले स्टूडेंट्स GMAT के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु (IIM-B)
IIM-B में 11 अलग-अलग डिसिप्लिन में पढ़ाई होती है और 10 स्पेशल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस हैं। इंस्टीट्यूट के नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम में भी शामिल हो सकते हैं। कोर्सेज : IIM बेंगलुरु से दो सालों का रेगुलर MBA, 1 साल का फुल टाइम रेजिडेंशियल प्रोग्राम फॉर एक्सपीरियंसड प्रोफेश्ल्न्स (EPGP), वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए दो सालों का प्रोग्राम (PGPEM), पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट, MBA (BA) यानी MBA इन बिजनेस एनालिटिक्स, सर्टिफिकेट कोर्सेज और 5 सालों की फुल टाइम PhD जैसे कोर्स कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में अंडर ग्रेजुएशन के बाद CAT, GMAT जैसे एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। CA, CS, ICWA जैसे कोर्स कर चुके स्टूडेंट्स बिना ग्रेजुएशन के भी ये एग्जाम दे सकते हैं। पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के बेसिस पर फाइनल सिलेक्शन होगा। वहीं, डिप्लोमा कोर्सेज के लिए IIMB टेस्ट देना जरूरी है। 3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड (IIM-K)
IIMK में दो सालों का रेगुलर MBA कोर्स कोच्चि कैंपस से कर सकते हैं। इसके अलावा इंस्टीट्यूट से फाइनेंस, एकाउंटिंग, कंट्रोल और IT, ह्यूमैनिटीज एंड लिबरल आर्ट्स, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर एंड ह्युमन रिसोर्सेज, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स जैसे सब्जेक्ट्स में भी पढ़ाई कर सकते हैं। कोर्सेज : IIMK से दो सालों का रेगुलर MBA कोर्स, एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, PhD इन मैनेजमेंट, PGP-BL यानी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस लीडरशिप, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन लिबरल स्टडीज एंड मैनेजमेंट (PGP-LSM), PGP फाइनेंस जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : MBA कोर्सेज में एडमिशन के लिए CAT के सभी सेक्शन में नॉन जीरो यानी पॉजिटिव स्कोर होना जरूरी है। इसके अलावा ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए। 4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT-D)
IIT दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मैनेजमेंट कोर्सेज की पढ़ाई होती है। यहां एप्लाइड मैकेनिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, डिजाइन जैसे 16 डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : IIT दिल्ली में MBA फुल टाइम, MBA टेलीकॉम, एग्जीक्यूटिव MBA, डॉक्टरल PhD, MDP प्रोग्राम, माइनर एरिया प्रोग्राम्स जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में CAT एग्जाम, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता (IIM-C)
IIM-C एशिया के टॉप बिजनेस स्कूलों की लिस्ट में शामिल है। ये देश में मैनेजमेंट रिसर्च और पोस्ट ग्रेजुएट पढ़ाई के लिए बना पहला मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है। इंस्टीट्यूट में सेंटर फॉर कॉर्पोरेट गवर्नेंस, फाइनेंस लैब, IIM कलकत्ता केस रिसर्च सेंटर जैसे स्पेशलाइज्ड सेंटर भी हैं। कोर्सेज : इंस्टीट्यूट में दो सालों का रेगुलर फुल टाइम MBA, एक साल का एग्जीक्यूटिव MBA, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (PGDBA), मास्टर्स इन इंटरनेशनल मैनेजमेंट, PGPEX-VLM यानी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव फॉर विजनरी लीडरशिप और PhD जैसे कोर्स कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इंस्टीट्यूट में CAT स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई (IIM-M)
IIM मुंबई को पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (NITIE) के नाम से जाना जाता था। IIM में 8 अलग-अलग डिसिप्लिन से रिलेटेड कोर्स कर सकते हैं। कोर्सेज : इंस्टीट्यूट से दो सालों का रेगुलर MBA, MBA (ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट), MBA सस्टेनेबिलीटी मैनेजमेंट, MBA ऑपरेशंस एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, रेगुलर PhD प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव PhD प्रोग्राम, PG डिप्लोमा इन विजनरी लीडर्स (PGDex – VLFM) कोर्स के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इंस्टीट्यूट में CAT, GMAT, GATE, GRE जैसे एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L)
IIM लखनऊ में मैनेजमेंट से जुड़े शॉर्ट ड्यूरेशन ओपन प्रोग्राम, ब्लेंडेड प्रोग्राम, इंटरनेशनल प्रोग्राम में एनरोल होकर पढ़ाई कर सकते हैं। कोर्सेज: IIM लखनऊ से दो सालों का रेगुलर MBA आंत्रप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सस्टेनेबल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के जरिए वर्किंग प्रोफेशन्ल्स मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव का कोर्स और इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव जैसे कोर्स कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन: इन कोर्सेज में CAT या GMAT स्कोर के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। CAT एंट्रेंस स्कोर के अलावा ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर फाइनल सिलेक्शन होगा। 8. इंडियन इंस्टीट्यूटऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (IIMI)
IIMI इंदौर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। इसके दो साल का डिप्लोमा MBA कोर्स के बराबर है। कोर्सेज : IIM इंदौर से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, फाइव इयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ह्युमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और PhD प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : CAT या GMAT स्कोर के बेसिस पर शॉर्टलिस्ट होने के बाद स्क्रीनिंग, एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट (AWT) और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर फाइनल सिलेक्शन होता है। 9. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर (XLRI)
XLRI जमशेदपुर में देश के सबसे पुराने बिजनेस स्कूलों में से एक है। कोर्सेज : यहां से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, जनरल मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में XAT एग्जाम के स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे- शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (SJMSOM), मुंबई
IIT बॉम्बे की स्थापना 1958 में हुई थी। कोर्सेज : यहां से दो सालों का MBA प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम, रिसर्च प्रोग्राम, मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : CAT या GMAT एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles