धमतरी में स्कूटी की चाबी से वनकर्मी की हत्या:मोहल्ले में गाली-गलौज करने से रोका तो सीने किया वार; खून लथपथ सड़क पर गिरा

0
76

छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्कूटी के चाबी से वन विभाग के कार्यालय सहायक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम भरत सिन्हा है। मृतक अपने घर के बाहर टहल रहे था, गाली-गलौज करने पर मना किया तो आरोपी ने स्कूटी की चाबी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है धमतरी शहर में मृतक भरत सिन्हा पिता हरिराम सिन्हा( 46) निवासी बठेना पारा वन विभाग में वेतन भोगी कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ था। शाम होते ही अपने ड्यूटी से वापस घर लौटा और अपने घर जेल रोड के पास करीब 7 बजे रोज की तरह टहल रहा था, तभी आरोपी चेतन यादव द्वारा बठेना वार्ड के सिन्हा किराना स्टोर्स के सामने लड़ाई झगड़ा करते हुए गाली-गलौज कर रहा था। चाबी से सीने पर किया वार उसी समय मृतक आरोपी को गाली-गलौज करने से मना किया, तब आरोपी ने नुकीले चाबी से मृतक भरत सिन्हा के सीने में एक वार किया,जिससे शख्स खून से लथपथ रोड में पड़ा रहा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल धमतरी के निजी अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया। हमला कर फरार हुआ आरोपी चाबी से हमला कर चेतन यादव फरार हो गया, जिसे करीब 3 घंटे बाद पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया। धमतरी पुलिस कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here