यशराज बैनर की सबसे चर्चित और मशहूर फिल्म ‘धूम’ के अगले पार्ट में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है। एक्टर के 42वें बर्थडे पर यह खबर सामने आई है कि ‘धूम 4’ में रणबीर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। काफी वक्त से जारी था डिस्क्शन
सुनने में आया है कि मेकर्स और रणबीर के बीच इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से डिस्कशन जारी था। सूत्रों की मानें तो, ‘रणबीर को हमेशा से ही इस फिल्म में इंटरेस्ट था। वो इसका बेसिक आइडिया सुनकर ही इस पर काम करने के लिए तैयार थे और अब यह कन्फर्म हो गया है कि वो ‘धूम 4’ का हिस्सा होंगे। इस बार नए सिरे से शुरू होगी कहानी
सुनने में यह भी आया है कि ‘धूम 4’ में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे अन्य कलाकार नजर नहीं आएंगे। मेकर्स इस बार इस फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि रीबूट बना रहे हैं। इसकी कहानी नए सिरे से क्रिएट की जाएगी। यंग जनरेशन के दो हीरो और नजर आएंगे
सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि यंग जनरेशन के ही दो नए हीरोज को पुलिस ऑफिसर के रोल में कास्ट किया जाएगा। फिल्म की स्टोरी लॉक हो चुकी है और अब टीम कास्टिंग पर काम शुरू करने वाली है। वर्कफ्रंट पर रणबीर इन दिनों ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह उनके करियर की पहली माइथोलॉजिकल फिल्म है। इसमें वो श्रीराम का रोल कर रहे हैं। जॉन, ऋतिक और आमिर रहे हैं लीड
‘धूम’ सीरीज की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इसके पहले पार्ट में जॉन अब्राहम ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं 2006 में रिलीज हुई ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन चोर बने थे। 2013 में जब ‘धूम 3’ रिलीज हुई तो उसमें आमिर खान लीड और डबल रोल में थे। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रणबीर कपूर @42:‘ब्लैक’ के सेट पर पोंछा लगाया, ‘बर्फी’ की तो घरवाले बोले- सुसाइड कर रहे हो; मां से कहते थे शाहरुख जैसे रोल नहीं करूंगा ‘मेरे भाई (रणधीर और राजीव कपूर) मुझसे कहते थे कि इसको क्या हो गया है? ये सुसाइड कर रहा है.. एक फिल्म करता है उसमें भी ‘रॉकेट सिंह’ और ‘बर्फी’ जैसी.. जिसमें ये गूंगा है और सुनता भी नहीं है.. खत्म हो जाएगा.. आर्टी हीरो बन जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…