30.1 C
Bhilai
Tuesday, October 8, 2024

नक्सलवाद के खिलाफ मिशन-2026…4 हजार जवानों का आना शुरू:झारखंड-बिहार से छत्तीसगढ़ आ रही CRPF की 4 बटालियन; नए कैंप खुलेंगे, वहीं होंगे तैनात

छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खात्मे के लिए CRPF की और 4 बटालियन को बस्तर में तैनात किया जा रहा है। करीब 4 हजार जवान बस्तर के अलग-अलग जिलों में नक्सल मोर्चे पर तैनात होंगे। इनमें झारखंड से 3 और बिहार से 1 बटालियन को भेजा जा रहा है। IG सुंदरराज पी के मुताबिक कुछ जवान बस्तर पहुंचे हैं। अन्य की ट्रेनिंग चल रही है। बारिश के बाद ट्रेनिंग पूरी करके वे आएंगे। साल 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने केंद्र सरकार की नई स्ट्रैटजी है। सरकार का दावा है कि नक्सलियों के साथ अब यह निर्णायक लड़ाई है। नक्सलियों से लड़ने के लिए फोर्स को और मजबूत किया जा रहा है। इससे पहले नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में इंडियन आर्मी बेस कैंप खोलने की तैयारी में है। जमीन का सर्वे भी किया जा चुका है। अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले कुछ महीनों के अंदर और कैंप स्थापित करने की योजना है। इसलिए CRPF की 159, 218, 214 और 22वीं बटालियन के 4 हजार जवानों को बस्तर भेजा जा रहा है। एक बटालियन में होते हैं 1 हजार जवान CRPF की हर एक बटालियन में करीब 1 हजार जवान होते हैं। इलाके के हिसाब से इन्हें कंपनियों में बांटा जाता है। हर एक कंपनी में लगभग 130 से 150 (ये संख्या बढ़ भी सकती है।) सोल्जर होते हैं। जिन 4 हजार जवानों को नक्सलियों से लड़ने के लिए बस्तर भेजा जा रहा है ये कहां तैनात होंगे, किस इलाके में नया कैंप खुलेगा फिलहाल अभी ये स्पष्ट नहीं है। बस्तर में तैनात हैं 60 हजार से ज्यादा जवान बस्तर में अलग-अलग फोर्स के करीब 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। इनमें कांकेर में SSB, BSF, ITBP, नारायणपुर में ITBP, BSF, STF, कोंडागांव में ITBP, CRPF, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में STF, कोबरा, CRPF के जवान तैनात हैं। इसके अलावा सभी जिलों में DRG, जिला बल, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन भी नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेती है। माड़ में आर्मी कैंप खोलने की तैयारी नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में इंडियन आर्मी का बेस कैंप खोलने की तैयारी है। इसके लिए जमीन का सर्वे भी किया गया है। अवर सचिव ने कलेक्टर से सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी मांगी है।
अवर सचिव उमेश कुमार पटेल ने नारायणपुर कलेक्टर को जो पत्र लिखा है उसमें थल सेना के कैंप से संबंधित जमीन की जानकारी मांगी गई है। 153 नक्सलियों को किया गया ढेर बस्तर में इस साल जनवरी से अबतक अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ों में जवानों ने कुल 153 नक्सलियों को ढेर किया है। इनमें 25 लाख रुपए के DKSZC कैडर के नक्सली भी मारे गए हैं। जबकि 669 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। 654 नक्सली हथियार डाल चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles