मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने उस घटना का जिक्र किया है जब इंडस्ट्री की मेकअप आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने फीमेल मेकअप आर्टिस्ट पर बैन लगा दिया था। नम्रता ने कहा कि इस बुरे वक्त में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कलाकारों ने उनकी मदद की थी। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नम्रता ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं फिल्म सिटी में काम करती थी। इस वक्त पेरेंट्स को धमकी भरे फोन आते थे कि अगर आपकी बेटी ने मेकअप का काम बंद नहीं किया तो हम उसके हाथ काट देंगे। यह सब उस भारत में हो रहा था जहां एक महिला राष्ट्रपति के साथ धर्मनिरपेक्षता के गाने गाए जाते हैं।’ लोग सेट पर धमकी देने आते थे नम्रता ने एसोसिएशन के साथ काम करने के अपने डरावने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि जब सेट पर उन्हें धमकी देने वाले थे, तो मेकर्स उन्हें वैनिटी वैन में छिपने के लिए कहते थे। हालांकि बाद में जब कई फीमेल आर्टिस्ट ने अपने लिए स्टैंड लिया तो कई ए-लिस्टर्स एक्टर्स भी उनके बचाव में आगे आए और उनका सपोर्ट किया। नम्रता ने कहा, ‘मैं बहुत लकी हूं कि मुझे फराह खान, करण जौहर, सोनम कपूर, समीरा रेड्डी, कटरीना कैफ जैसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। इन लोगों ने हर मोड़ पर मुझे सपोर्ट किया।’ नम्रता के सपोर्ट में आगे आए थे सलमान-शाहरुख नम्रता ने आगे कहा, ‘सेलेब्स कहते थे कि हम नम्रता के साथ काम करना चाहते हैं। जब यूनियन सेट पर आएगी तो हम नम्रता को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं और साथ में लड़ने को भी तैयार हैं। मैं बहुत लकी थी कि मेरे पास शाहरुख और सलमान जैसे लोग थे, जो मेरे साथ खड़े रहे। मुझे खुशी है कि मैंने लड़ाई लड़ी।’ साल 2014 के पहले तक देश की किसी फिल्म इंडस्ट्री में महिला मेकअप आर्टिस्ट नहीं होती थीं। मेकअप आर्टिस्ट्स एसोसिएशन में कोई महिला मेकअप आर्टिस्ट रजिस्टर्ड नहीं थी। हीरो और हीरोइन दोनों का मेकअप पुरुष ही करते थे, फिर चाहे मेकअप सिर्फ चेहरे का हो या फुल बॉडी हो। इस पुरुषों वाले एसोसिएशन में जगह बनाने के लिए फीमेल मेकअप आर्टिस्ट को चार साल लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल मेकअप आर्टिस्ट भी काम करेंगी।