नरक चतुर्दशी पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये चीजें, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

0
40
आज यानी 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है। पंचांग के अनुसार, नरक चतुर्दशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी। नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली, यम चतुर्दशी, नरक चौदस और रुप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन यम का दीपक जलाया जाता है। नरक चतुर्दशी के दिन कुल 12 दीपक जलाए जाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था। 
नरक चतुर्दशी पर मां लक्ष्मी को ये चीजें अर्पित करें
मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन जो भी उपाय किए जाते हैं वे काफी लाभकारी होते हैं। आइए जानते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी को कौन-सी चीजें अर्पित करें। नरक चौदस पर माता लक्ष्मी को शाम के पूजन के समय 3 चीजें 14 की संख्या में अर्पित करें। मां लक्ष्मी जी को 14 गोमती चक्र, 14 कौड़ियां और 14 कमल गट्टे तिलक और चंदन लगाकर अर्पित करें और अपने कष्टों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें। इसके साथ ही 4 मुंह वाला दीपक घर के बाहर दक्षिण दिशा में प्रज्वलित करें। जो कि बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दीपक को जलाने से जातक के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और नौकरी-व्यापार में तरक्की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here