इटारसी की एक संस्था ने मतांतरण के आरोपों को नकारते हुए आरोप लगाने वालों को चुनौती दी। संचालिका सिस्टर क्लारा ने कहा कि अगर कोई प्रमाण है, तो सामने लाए और बड़ा इनाम मिलेगा। संस्था ने 25 वर्षों में 55 हजार बच्चों की देखभाल और शिक्षा दी है। अर्जुन ठाकुर जैसी सफल हस्तियों का पालन-पोषण किया।