हर साल की तरह ही इस साल भी प्रदेश की जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा की परिक्रमा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। परिक्रमावासी मालवा-निमाड़ के चार जिलों से होकर मां नर्मदा की परिक्रमा करेंगे। हालांकि, पुराने मार्गों, पड़ावों के बैकवाटर में जलमग्न होने की वजह से कुछ समस्या है। मगर, समाजसेवी मिलकर पड़ावों और अन्नक्षेत्रों की जानकारी वाले पोस्टर रास्तों पर लगा रहे हैं।