25.1 C
Bhilai
Friday, October 4, 2024

नवा रायपुर में दिसंबर से मिल सकती है रेल सुविधा:छत्तीसगढ़ का पहला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वाला स्टेशन CBD तैयार; ऊपर सजेगा बाजार, नीचे दौड़ेगी ट्रेन

नवा रायपुर में इस साल के अंत तक दिसंबर में यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट एरिया (CBD) रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है। यह छत्तीसगढ़ का पहला रेलवे स्टेशन है, जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। यानि स्टेशन के ऊपरी हिस्से में बाजार सजेगा और नीचे पटरियों पर ट्रेन दौड़ेगी। स्टेशन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर चुके हैं। अब NRDA और रेलवे के बीच MOU होगा। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। पहले तस्वीरों में देखिए नया रेलवे स्टेशन CBD… 75 करोड़ की लागत से तैयार, आधुनिक सुविधाएं यहां से ट्रेन शुरू होने के बाद नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। स्टेशन 75 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। नवा रायपुर में CBD के अलावा नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) 4 रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रहा है। इस स्टेशन के आस-पास 5.3 किलोमीटर में स्मार्ट सड़क, दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर 35.25 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हैं। इसके अलावा 100 बस, 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा 23.12 करोड़ की लागत से डेवलप की गई है। ऊपर बनाई गई दुकानें CBD रेलवे स्टेशन दो मंजिला है। ग्राउंड फ्लोर पर प्लेटफॉर्म है। यहां से यात्री ट्रेन में बैठेंगे। ऊपरी हिस्सों में दुकानें बनाई गई हैं। NRDA ने दुकानों का बेसिक स्ट्रक्चर तैयार कर दिया है। इसके बाद इंटीरियर वर्क दुकान लेने वालों को करवाना होगा। दुकानें किराए पर दी जाएंगी, इसे लेकर पॉलिसी तैयार की जा रही है। दुकानों में एक्सेस के लिए स्टेशन के बाहर लिफ्ट और सीढ़ियां हैं। नवा रायपुर में रहने वाले लोग यहां से शॉपिंग कर पाएंगे। नवा रायपुर में रेलवे का प्रोजेक्ट नवा रायपुर में ही CBD के अलावा अटल नगर, उद्योग नगर और मुक्तांगन में स्टेशन का काम जारी है। मंदिर हसौद से नवा रायपुर के बीच कुल 21 किमी की दूरी में केंद्री में भी रेलवे स्टेशन बन चुका है। केंद्री से धमतरी और अभनपुर राजिम को रेलवे से जोड़ा जा रहा है। ये प्रोजेक्ट 550 करोड़ का है। रायपुर-धमतरी के बीच अभनपुर, कुरूद और धमतरी से हर रोज बसों के भरोसे आने वाले लाखों लोगों को ट्रेन की सुविधा मिलेगी। अटका रहा प्रोजेक्ट
नवा रायपुर में यात्री ट्रेनों का परिचालन एक साल बाद यानी दिसंबर 2024 में होना माना जा रहा है। तयशुदा शेड्यूल के अनुसार दिसंबर 2023 यानी पिछले साल ही नवा और पुराने रायपुर के बीच ट्रेनें दौड़नी थी। इसके अनुसार, पटरियां बिछाकर करीब तीन माह पहले ट्रायल भी कर लिया गया, लेकिन यहां बनने वाले स्टेशनों का काम अटका होने की वजह से ये प्रोजेक्ट रुका ही रह गया। MOU में तय होंगी जिम्मेदारी रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि, NRDA ने रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को तैयार किया है। रेलवे ने पटरी बिछाने का काम किया है। हम जल्द ही एक आधिकारिक निरीक्षण करेंगे। स्टेशन बिल्डिंग में यात्री सुविधाओं को देखा जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles