नसरल्लाह के भाई के मारे जाने का दावा:बेरूत में उसके ठिकाने पर इजराइली हमला, इसे हिजबुल्लाह चीफ बनाने की चर्चा थी

0
89

इजराइली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफिद्दीन की भी मौत का दावा किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने गुरुवार को बेरूत में सैफिद्दीन को निशाना बनाकर हमला किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइली अधिकारियों ने कहा कि विमानों ने जमीन के नीचे बने बंकर पर बमबारी की। यहां पर हिजबुल्लाह के टॉप अधिकारी बैठक कर रहे थे। इसमें सैफिद्दीन के शामिल होने वाला था। सैफिद्दीन वहां पहुंचा था या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) या फिर हिजबुल्लाह ने सैफिद्दीन के मारे जाने को लेकर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। पिछले सप्ताह नसरल्लाह के मारे जाने के बाद सैफिद्दीन को उसका उत्तराधिकारी माना जा रहा था। वह रिश्ते में नसरल्लाह का ममेरा भाई लगता है। सैफिद्दीन, नसरल्लाह की तरह ही काली पगड़ी बांधता है। अमेरिका ने उसे 2017 में आतंकवादी घोषित किया था। वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता है। इसके अलावा वह जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है, जो संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here