छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पड़ोसी ने 15 साल की नाबालिग लड़की से रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत के 15 दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद परेशान होकर पीड़िता रोते हुए SP कार्यालय पहुंची। मामला सिविल लाइन इलाके का है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी के फोन से अश्लील वीडियो डिलीट करने पर मारपीट भी की। परिजनों ने जब चोट देखकर पूछा तो लड़की ने आप बीती बताई। पीड़िता का कहना है आरोपी की पत्नी ने भी अपने पति का साथ दिया है। SP रजनेश से शिकायत के बाद FIR लड़की की बात सुनकर परिजन उसे लेकर परिजन तत्काल थाने पहुंचे, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। पीड़िता के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद मामला दर्ज करेंगे। यह कहकर नाबालिग और उसकी मां को थाने से भगा दिया। रेप पीड़िता 15 दिन तक थाने का चक्कर काटते रही। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। नाबालिग की मां ने बताया कि गुरुवार को SP रजनेश सिंह से शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई है। परीक्षा में हुई फेल, डर के कारण पढ़ाई भी छोड़ दी नाबालिग ने बताया कि आरोपी आए दिन मारपीट करता था। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन मिलने के लिए दबाव बनाता था। इसके कारण वह अपनी पढ़ाई में फोकस नहीं कर पाई और परीक्षा में फेल हो गई। प्रताड़ना से डर कर उसने पढ़ाई भी छोड़ दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया मामले में सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द मामले को लेकर खुलासा करेगी। इससे संबंधित और भी खबरें… 1. छत्तीसगढ़ में गैंगरेप पीड़िता की तालाब में लाश: गणेश विसर्जन करने गई थी, लेकिन लौटी नहीं, 7 लोगों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गैंगरेप पीड़िता की तालाब में लाश मिली है। गैंगरेप पीड़िता की तालाब में डूबने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम से युवती लापता थी। गुरुवार सुबह उसकी लाश मिली है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर… 2. छत्तीसगढ़ में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म: चॉकलेट खिलाने के बहाने ले गया पड़ोसी युवक; 3 बच्चों के पिता है आरोपी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन साल की मासूम बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। तीन बच्चों के पिता ने अपनी बच्ची की उम्र के मासूम के साथ शर्मनाक हरकत की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़िए पूरी खबर…