पुलिस ने जब रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि आरोपित पर पहले भी एक अन्य महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज है, उसमें भी इसी तरह का फर्जी निकाहनामा लगाया गया है। इसमें तो जो तारीख बताई गई है, उस समय भी आरोपित नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल में ही था। कोर्ट ने दोनों मामलों का संज्ञान लिया है।