25.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

निकाय चुनाव की तैयारी…कांग्रेस जिलाध्यक्षों-दावेदारों को टास्क:छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में दौरा कर रहे बैज; कार्यकर्ताओं से ले रहे फीडबैक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जिलों का दौरा भी शुरू कर दिया है। वे अपने इस दौरे के दौरान हर जिले में बैठक ले रहे हैं। जिलाध्यक्षों और दावेदारों को टास्क भी दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं की फीडबैक के आधार पर ही नगरीय निकाय को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। दीपक बैज अब तक 4 जिलों में मीटिंग लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले भी चुके हैं। जल्द ही सभी जिलों की बनेगी रिपोर्ट पीसीसी चीफ की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी जिलों के दौर पूरे कर लिए जाएं। इससे समय रहते एक रिपोर्ट पार्टी के पास तैयार हो जाएगी। दीपक बैज ने अब तक चार जिले कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर और महासमुंद का दौरा किया है। आने वाले दिनों में वह बाकी जिलों का दौरा भी करने वाले हैं। पार्टी के मुद्दे जनता तक पहुंचाने का टास्क अब तक की बैठकों के दौरान पीसीसी चीफ लगातार सभी जिला अध्यक्षों के साथ-साथ नगरीय निकाय के लिए जितने भी दावेदार हैं उन्हें अपने क्षेत्र में टास्क भी सौंप रहे हैं। सभी जिला अध्यक्षों के साथ-साथ दावेदारों से भी कहा जा रहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें। ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जाएं और पार्टी के जो अहम मुद्दे हैं उन्हें जनता तक पहुंचाएं। बैठकों में कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी बीते 11 महीने में कांग्रेस ने तीन अहम चुनाव बुरी तरह से हारी है। इन दौरों के जरिए दीपक बैज दावेदारों को लेकर भी कार्यकर्ता और वहां की जनता से फीडबैक लेने की कोशिश कर रहे हैं। बैठकों में कार्यकर्ता खुलकर अपनी नाराजगी सामने रखते हुए भी नजर आ रहे हैं। बुधवार को बिलासपुर में हुई बैठक में तो कांग्रेस के नेताओं में धक्का मुक्की तक हो गई इसके बाद पीसीसी चीफ ने नेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी करवाया। आगे के जिलों में जो बैठक होगी उनमें भी इसी तरह की नाराजगी का दौर देखने को मिल सकता है। नए साल में चुनाव की संभावना नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी बताया था कि सरकार के स्तर की तैयारी एक हफ्ते के अंदर पूरी हो जाएगी आयोग फिलहाल मतदाता सूची अपडेट कर रहा है। चर्चा है कि यह सूची अपडेट होने के बाद प्रदेश में चुनाव की तारीख है घोषित होगी और फिर संहिता लागू हो जाएगी। ………………………… 1. छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें कांग्रेस नेता हरितवाल और पूर्व मेयर में धक्का-मुक्की, गाली-गलौज…VIDEO:बिलासपुर जिला अध्यक्ष ने पहले बताया घर का मामला; फिर राजेश पांडेय को दिया नोटिस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कांग्रेस भवन में बुधवार को PCC चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने जमकर गाली-गलौज की। इसका वीडियो सामने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने राजेश पांडेय को शोकॉज नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर 2. कांग्रेस करेगी रायपुर दक्षिण हार की समीक्षा:दीपक बैज बोले-सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा था; ब्लॉक अध्यक्ष-सीनियर नेताओं के साथ होगा मंथन रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार को लेकर कांग्रेस पार्टी जल्द ही समीक्षा बैठक करने वाली है। जल्द ही दक्षिण के ब्लॉक अध्यक्ष,वार्ड प्रभारी और सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें हार के कारणों पर मंथन होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जल्द ही समीक्षा बैठक बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles