आज यानी 22 सितंबर को देशभर में नेशनल डॉटर्स डे यानी बेटियों का दिन मनाया जा रहा है। ये दिन हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। बेटियों को समर्पित इस खास दिन के मौके पर जानते हैं उन स्कॉलरशिप्स के बारे में जो सरकार ने खास बेटियों की शिक्षा के लिए लॉन्च की हैं। INSPIR SHE स्कॉलरशिप इनोवेशन इन साइंस परसूट फॉर इंस्पायर्ड रीसर्च- स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन यानी INSPIRE SHE 2008 में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने लॉन्च की थी। इसका मकसद कम उम्र से ही स्टूडेंट्स को साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हायर एजुकेशन और रिसर्च को बढ़ावा देना। पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने ये स्कॉलरशिप शुरू की है। इसकी मदद से किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के नॉन प्रोफेशनल कोर्सेज में PG डिग्री ले सकते हैं। PRAGATI स्कॉलरशिप फॉर गर्ल स्टूडेंट्स फॉर टेक्निकल एजुकेशन टेक्निकल एजुकेशन में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए 2014-15 में इस स्कॉलरशिप की शुरुआत हुई थी। AICTE इस स्कॉलरशिप को फंड करती है। UGC पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप फॉर विमेन कैंडिडेट्स UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने ये स्कॉलरशिप शुरू की है। इस फेलोशिप की मदद से लड़कियां आगे एडवांस्ड स्टडीज और रिसर्च दोनों जारी रख सकती हैं। WIDUSHI स्कॉलरशिप ये स्कॉलरशिप WIDUSHI सीनियर विमेन साइंटिस्ट्स को साइंस एंड टेक्नोलॉजी रीसर्च के अलग-अलग एरिया में बढ़ावा देने के लिए लॉन्च की गई।