छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 दिन पहले एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। अब पुलिस ने कामवाली बाई साधमति, उसका बेटा दीपक यादव और पत्नी हिरासत में ले लिया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर हत्यारा भाग गया था। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 25 सितबंर की रात को रमेश तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। 26 सितबंर को लहूलुहान हालत में उसका शव घर में मिला था। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ के बाद सोमवार को पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रहे हैं। पीछे दरवाजा से घुसा था आरोपी बताया जा रहा है कि, आरोपी रात को पीछे दरवाजा से घुस था। तभी रमेश तिवारी उसकी आहट मिलने से वह जाग गया और दीपक को पहचान लिया। ऐसे में दीपक ने उसके ऊपर हमला कर दिया। किसी भारी सामान से उसके सिर पर मारा था। परिजनों का कहना है कि, पैसे के कारण दीपक ने उसके पिता की हत्या कर दी। फांसी की सजा देनी चाहिए इस मामले में रमेश तिवारी की छोटी बेटी रीना शिवहरे ने बताया कि, वे चार बहने हैं और शादी के बाद सभी अपने ससुराल में रहते हैं। उसके पिता अकेले घर में रहते थे। दीपक और उनके परिवार से बचपन से जान पहचान थी। वे सभी एक साथ खेलकूद कर बड़े हुए थे। उसका कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा। रुपए के लालच में उसने इस घटना को अंजाम दिया है। दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए।