विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से बड़ी हार के बाद भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतने ही होंगे। इतना ही नहीं, टीम को न्यूीजलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाकी मैच हारने की भी दुआ करनी होगी। भारत ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही है। टीम के ग्रुप में पाकिस्तान और एशिया कप चैंपियन श्रीलंका भी है। ऐसे में इंडिया विमेंस के लिए तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री करने की राह मुश्किल नजर आ रही है। स्टोरी में जानेंगे नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए भारत को क्या करना होगा? भारत को तीनों मैच जीतने ही होंगे अगले 2 मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ
भारत को अब अगले 2 मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका का सामना करना है। पाकिस्तान से टीम ने अब तक विमेंस वर्ल्ड कप में हार का सामना नहीं किया है, लेकिन टीम एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को हराने के बाद भारत के सामने उतर रही है। ऐसे में चैलेंज बड़ा हो सकता है। भारत फिर 9 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगा, जिसने टीम को इसी साल जुलाई में एशिया कप का फाइनल हराया था। अगर भारत ने दोनों मैच जीत लिए तो टीम के 4 पॉइंट्स हो जाएंगे। फिर 12 अक्टूबर को टीम का सामना 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। जिसने भारत को 2020 में फाइनल और 2023 में सेमीफाइनल हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
ग्रुप-बी में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के रूप में 2 पूर्व चैंपियन टीमें हैं। वहीं ग्रुप में पिछली रनर-अप टीम साउथ अफ्रीका भी है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका 1-1 मैच जीतकर 2-2 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 पोजिशन पर हैं। वहीं वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ गया। इस ग्रुप में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड का नॉकआउट खेलना मुश्किल लग रहा है।